Asian Games 2023 के तीसरे दिन 13 अलग-अलग खेलों में 31 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग के सबसे ज्यादा 6 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा ट्रैक साइकिलिंग (2), घुड़सवारी (1), फेंसिंग (2), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स (1), जुडो (5), ईस्पोर्ट्स (1), रग्बी सेवेंस (2), शूटिंग (3), टेबल टेनिस (2), ताइक्वांडो (3), वॉलीबॉल (1) और वुशु (2) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
तीसरे दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 14 स्वर्ण पदक जीते। उनके अलावा दक्षिण कोरिया ने 4, जापान ने 3, हांगकांग एवं इंडोनेशिया ने 2-2 और भारत, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, ईरान, यूएई और किर्गिजस्तान ने 1-1 स्वर्ण जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - तीसरे दिन स्विमिंग में चीन की तरफ से फेई लिवेई (पुरुष 1500मी फ्रीस्टाइल), ली बिंगजी (महिला 400मी फ्रीस्टाइल), पेंग सुवेई (महिला 200मी बैकस्ट्रोक) और पुरुष 4*100मी मेडले रिले टीम ने स्वर्ण जीता।
साइकिलिंग में महिला स्प्रिंट टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
ईस्पोर्ट्स के एरीना ऑफ वलोर इवेंट में चीन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में चीन के ज्हैंग बोहेंग (व्यक्तिगत ऑलराउंड) ने स्वर्ण पदक जीता।
जुडो में मा झेनझाओ (महिला हाफ हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
महिला रग्बी सेवेंस टीम ने भी स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
शूटिंग में चीन की मिक्स्ड टीम (10मी एयर राइफल) ने स्वर्ण जीता।
टेबल टेनिस की पुरुष और महिला टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
ताइक्वांडो में लुओ जोंगशी (महिला 57kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
वुशु में चीन की चेन हुयिंग (महिला नानकुआन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - फेंसिंग में यून जी-सू (महिला सेबर), जुडो में किम हा युन (हेवीवेट), ताइक्वांडो में पार्क हाई-जिन (महिला 53kg) और शूटिंग में पुरुष 10मी रनिंग टारगेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान - स्विमिंग में तोमोरू हौंडा (पुरुष 400मी मेडले), फेंसिंग में कोकी कानो (पुरुष एपी) और साइकिलिंग में पुरुष स्प्रिंट टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# हांगकांग - स्विमिंग में सिओभान हौघेय (महिला 100मी फ्रीस्टाइल) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पुरुष रग्बी सेवेंस टीम ने भी स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# इंडोनेशिया - शूटिंग में मुहम्मद सेहजतेरा द्वि पुतरा (पुरुष 10मी रनिंग टारगेट मिक्स्ड रन) और वुशु में हैरिस होराटियस (पुरुष नानकुआन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# भारत - घुड़सवारी में भारत की ड्रेसेज टीम (ह्रदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह एवं सुदीप्ति हजेला) ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।
# उज्बेकिस्तान - जुडो में मुज़फ्फरबेक तुरोबोयेव (पुरुष हाफ हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# थाईलैंड - ताइक्वांडो में बानलुंग तुब्तिमडांग (पुरुष 63kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ईरान - वॉलीबॉल पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# यूएई - जुडो में मगोमेदोमर मगोमेदोमरोव (पुरुष हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# किर्गिजस्तान - जुडो में एर्लान शेरोव (पुरुष मिडिलवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।