Asian Games 2023 के पांचवें दिन 11 अलग-अलग खेलों में 35 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग और वुशु के सबसे ज्यादा 7-7 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा ट्रैक साइकिलिंग (3), घुड़सवारी (1), फेंसिंग (2), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स (5), गो (1), ईस्पोर्ट्स (1), शूटिंग (5), ताइक्वांडो (2) और वॉलीबॉल (1) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
पांचवें दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 14 स्वर्ण पदक जीते। उनके अलावा दक्षिण कोरिया ने 5, जापान और नॉर्थ कोरिया ने 3-3, चीनी ताइपे, ईरान और कज़ाकिस्तान ने 2-2 एवं भारत, मलेशिया, क़तर और वियतनाम ने 1-1 स्वर्ण जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के पांचवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - पांचवें दिन स्विमिंग में चीन की तरफ से किन हाईयांग (पुरुष 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक), ज्हैंग युफेई (महिला 50मी फ्रीस्टाइल),या शिवेन (महिला 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक), पुरुष 4*100मी फ्रीस्टाइल रिले टीम और महिला 4*200मी फ्रीस्टाइल रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में लान जिंगयू (पुरुष रिंग्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
फेंसिंग में महिला फॉयल टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
ताइक्वांडो में सोंग झाओजियांग (पुरुष +80kg) और झोऊ ज़ेकी (महिला +67kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
वुशु में जियांग हाईडोंग (पुरुष 56kg), वांग जुएटाओ (पुरुष 60kg), हे फेंग (पुरुष 70kg), ली यूएयाओ (महिला 52kg) और वू जियाओवेई (महिला 60kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - फेंसिंग में पुरुष सेबर टीम, ई स्पोर्ट्स में किम क्वान-वू (स्ट्रीट फाइटर V), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में किम हान-सोल (पुरुष फ्लोर) और स्विमिंग में किम वू-मिन (पुरुष 800मी फ्रीस्टाइल) एवं बैक इन-चुल (पुरुष 50मी बटरफ्लाई) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान - साइकिलिंग में काईया ओटा (पुरुष स्प्रिंट), काज़ुशिगे कुबोकी (पुरुष ओमनियम) और महिला मैडिसन टीम (सुयाका उचिनो एवं माहो काकिता) ने स्वर्ण पदक जीता।
# नॉर्थ कोरिया - आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में आन चांग-ओक ने दो स्वर्ण पदक (महिला वॉल्ट एवं मनिला अनइवन बार्स) जीते। इसके अलावा शूटिंग में महिला 10मी रनिंग टारगेट टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# चीनी ताइपे - आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में ली चिह-काई (पुरुष पोम्मेल हॉर्स) और गो के पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में सू हाओ-हुंग ने स्वर्ण पदक जीता।
# ईरान - वुशु में अफशीन सलीमी (पुरुष 65kg) और युसफ साबरी (पुरुष 75kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कज़ाकिस्तान - शूटिंग में ज़ुखरा इरनाज़रोवा (महिला 10मी रनिंग टारगेट) और मिक्स्ड स्कीट टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# भारत - शूटिंग में पुरुष 10मी पिस्टल टीम (सरबजोत सिंह, शिव नरवाल एवं अर्जुन सिंह चीमा) ने स्वर्ण पदक जीता।
# मलेशिया - घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत इवेंट में काबिल अम्बक ने स्वर्ण पदक जीता।
# क़तर - बीच वॉलीबॉल में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# वियतनाम - शूटिंग में फाम कुआंग हुय (10मी एयर पिस्टल) ने स्वर्ण पदक जीता।