Asian Games 2023 के छठे दिन 10 अलग-अलग खेलों में 33 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग के सबसे ज्यादा 7 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा एथलेटिक्स (5), ट्रैक साइकिलिंग (4), फेंसिंग (2), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स (5), ईस्पोर्ट्स (1), सेपक टकरा (2), शूटिंग (4), टेनिस (2) और ट्रायथलन (1) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।
छठे दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 15 स्वर्ण पदक जीते। उसके अलावा जापान ने 9, भारत, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड ने 2-2 एवं उज्बेकिस्तान, चीनी ताइपे और बहरीन ने 1-1 स्वर्ण जीता।
आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के छठे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# चीन - छठे दिन स्विमिंग में चीन की तरफ से जू जियायु (200मी बैकस्ट्रोक), किन हैयांग (50मी ब्रेस्टस्ट्रोक), ली बिंगजी (महिला 800मी फ्रीस्टाइल) और ज्हैंग युफेई (महिला 50मी बटरफ्लाई) ने स्वर्ण पदक जीता।
एथलेटिक्स में झैंग जुन (पुरुष 20किमी वॉक), गोंग लीजिआयो (महिला शॉट पट), वैंग झेंग (महिला हैमर थ्रो) और यांग जियाउ (महिला 20किमी वॉक) ने स्वर्ण पदक जीता।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में झोऊ जिंगयुआन (पुरुष पैरेलल बार्स), झैंग बोहेंग (पुरुष हॉरिजॉन्टल बार) और झैंग जिन (महिला फ्लोर) ने स्वर्ण पदक जीता।
साइकिलिंग में झोऊ यू (पुरुष किरिन) ने स्वर्ण पदक जीता।
शूटिंग में डू लिंशु (पुरुष 50मी राइफल 3 पोजीशन्स) और महिला 10मी एयर पिस्टल ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
टेनिस महिला सिंगल्स में झेंग किनवेन ने स्वर्ण पदक जीता।
# जापान - आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में वातारू तानिगावा (पुरुष वॉल्ट) एवं माना ओकामुरा (महिला बैलेंस बीम) ने स्वर्ण पदक जीता। साइकिलिंग में युमी काजिहारा (महिला ओमनियम), मिना सातो (महिला स्प्रिंट) और नाओकी कोजिमा एवं शुनसुके इमामुरा (पुरुष मैडिसन) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया। स्विमिंग में तोमोरू होंडा (पुरुष 200मी बटरफ्लाई) और महिला 4*100 मी मेडले रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा फेंसिंग में पुरुष एपी टीम और ट्रायथलन के पुरुष व्यक्तिगत में केंजी नेनेर ने स्वर्ण पदक जीता।
# भारत - शूटिंग में पलक (महिला 10मी एयर पिस्टल) और पुरुष 50मी राइफल 3 पोजीशन्स टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण कोरिया - ईस्पोर्ट्स में लीग ऑफ लेजेंड्स टीम और स्विमिंग में किम वू-मिन (पुरुष 400मी फ्रीस्टाइल) ने स्वर्ण पदक जीता।
# थाईलैंड - सेपकटकरा में पुरुष और महिला रेगु टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
# बहरीन - एथलेटिक्स के महिला 10000मी दौड़ में वायोलाह जेपचुम्बा ने स्वर्ण पदक जीता।
# चीनी ताइपे - टेनिस के पुरुष डबल्स में सू यू-ह्सियु/जेसन जुंग की जोड़ी को स्वर्ण पदक मिला।
# उज्बेकिस्तान - फेंसिंग में महिला सेबर टीम ने स्वर्ण पदक जीता।