Asian Games 2023 - नौवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

The 19th Asian Games - Day 9
19th Asian Games - Day 9

Asian Games 2023 के नौवें दिन 12 अलग-अलग खेलों में 30 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें एथलेटिक्स के सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा डाइविंग (2), सॉफ्टबॉल (1), कैनोइंग (6), घुड़सवारी (2), ट्रैमपोलाइनिंग जिमनास्टिक्स (1), कुराश (2), ईस्पोर्ट्स (1), रोलर स्केटिंग (2), टेबल टेनिस (2), ट्रायथलन (1) और वेटलिफ्टिंग (2) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।

नौवें दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 14 स्वर्ण पदक जीते। उसके अलावा जापान ने 4, चीनी ताइपे ने 3, नॉर्थ कोरिया, बहरीन और ईरान ने 2-2 एवं दक्षिण कोरिया, कुवैत, सिंगापुर और कज़ाकिस्तान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। 2 अक्टूबर को भारत को एक भी स्वर्ण पदक नहीं मिला।

आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के नौवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:

# चीन - नौवें दिन एथलेटिक्स में चीन की तरफ से ली लिंग (महिला पोल वॉल्ट) और शिकी जियोंग (महिला लॉन्ग जम्प) ने स्वर्ण पदक जीता।

कैनोइंग में झैंग डोंग (पुरुष K-1 1000 m) के अलावा पुरुष K-2 500 m, महिला C-2 500 m और महिला K-2 500 m टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

डाइविंग में वांग जोंगयुआन (पुरुष 1मी स्प्रिंगबोर्ड) और ली याजी (महिला 1मी स्प्रिंगबोर्ड) ने स्वर्ण पदक जीता।

घुड़सवारी में हुआ टियान (पुरुष व्यक्तिगत एवेंटिंग) और इवेंटिंग टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

कुराश में लियु यी (महिला 87kg) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।

ईस्पोर्ट्स के Dota 2 में चीन ने स्वर्ण पदक जीता।

ट्रैमपोलाइनिंग जिमनास्टिक्स में झू जुएयिंग (महिला व्यक्तिगत) ने स्वर्ण पदक जीता।

टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में वैंग चुकिन ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

# जापान - एथलेटिक्स में कोकी युएयामा (पुरुष 200मी) और शून्या तकायामा (110मी हर्डल्स - संयुक्त विजेता) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा सॉफ्टबॉल में जापान की टीम और ट्रायथलन में मिक्स्ड रिले टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

# चीनी ताइपे - कैनोइंग में लाइ कुआन-चियेह (पुरुष C-1 1000 m) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा रोलर स्केटिंग में पुरुष और महिला 3000मी स्पीड स्केटिंग रिले टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

# नॉर्थ कोरिया - वेटलिफ्टिंग में किम इल-ग्योंग (महिला 59kg) और रिम उन-सिम (महिला 64kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# बहरीन - एथलेटिक्स में विनफ्रेड यावी (3000मी महिला स्टीपलचेस) और मिक्स्ड 4*400मी रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

# ईरान - एथलेटिक्स में होसेन रसूली (पुरुष डिस्कस थ्रो) और कुराश में सादेघ अज़रंग (पुरुष 90kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# दक्षिण कोरिया - टेबल टेनिस में महिला डबल्स टीम (जेओन जीही/शिन यू-बिन) ने स्वर्ण पदक जीता।

# कुवैत - एथलेटिक्स (110मी हर्डल्स - संयुक्त विजेता) में याकूब अलयौहा ने स्वर्ण पदक जीता।

# सिंगापुर - एथलेटिक्स में वेरोनिका शांति परेरा (महिला 200मी) ने स्वर्ण पदक जीता।

# कज़ाकिस्तान - कैनोइंग में सरजी येमेलयानोव और तिमुर खैदारोव (पुरुष C-2 500 m) ने स्वर्ण पदक जीता।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment