चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के 10वें दिन भारत ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य सहित 9 पदक जीते एवं अब कुल पदकों की संख्या 69 तक पहुंच गई है। पदक तालिका में भारत अभी भी चौथे स्थान पर कायम है। 3 अक्टूबर को एथलेटिक्स में भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते। इसके अलावा बॉक्सिंग में दो और कैनोइंग में एक कांस्य आया।
आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के 10वें दिन भारत के प्रदर्शन पर:
तीरंदाजी
कंपाउंड व्यक्तिगत महिला में ज्योति सुरेखा ने फाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का किया, वहीं अदिति को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब उनका मुकाबला कांस्य पदक के लिए होगा।
कंपाउंड व्यक्तिगत पुरुष में ओजस एवं अभिषेक ने फाइनल में प्रवेश किया और स्वर्ण पदक के लिए दोनों के बीच ही मुकाबला होगा। रिकर्व व्यक्तिगत पुरुष में अतानु दास और धीरज को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
एथलेटिक्स
महिला 5000मी में पारुल चौधरी और महिला जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष डेकाथलॉन में तेजस्विन शंकर और पुरुष 800मी में मोहम्मद अफजल ने रजत पदक जीता। महिला 400मी हर्डल्स में वित्या रामराज और पुरुष ट्रिपल जम्प में प्रवीन चित्रवेल ने कांस्य पदक जीता।
महिला 800मी हीट से हरमिलन बैंस एवं केएम चंदा ने फाइनल में प्रवेश किया। महिला हाई जम्प में पूजा सिंह छठे और रुबीना यादव नौवें स्थान पर रहीं। पुरुष ट्रिपल जम्प में अब्दुल्ला अबूबकर चौथे स्थान पर रहे। पुरुष 400मी हर्डल्स में यशस पांचवें और टी संतोष कुमार छठे स्थान पर रहे। महिला 5000मी में अंकिता पांचवें स्थान पर रहीं और पुरुष 800मी में कृष्ण कुमार फाइनल में डिसक्वालीफाई हो गये।
बैडमिंटन
पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में किदाम्बी श्रीकांत एवं एचएस प्रनोय ने जीत हासिल की। महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में पीवी सिंधु ने जीत हासिल की, वहीं अश्मिता को हार का सामना करना पड़ा। महिला डबल्स राउंड ऑफ 32 में गायत्री गोपीचंद/त्रिशा जॉली एवं अश्विनी पोनप्पा/तनिषा की जोड़ी ने जीत हासिल की।
बॉक्सिंग
महिला 75kg सेमीफाइनल में लोवलिना ने बी मनीकोन (थाईलैंड) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला 54kg सेमीफाइनल में प्रीती को युआन चैंग (चीन) और पुरुष +92kg सेमीफाइनल में नरेंदर को के कुनकाबयेव (कज़ाकिस्तान) ने हराया एवं दोनों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष 57kg क्वार्टरफाइनल में सचिन सिवाच को पिंग ल्यु (चीन) ने हराया।
ब्रिज
पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहले दिन चीन के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन में से एक मैच जीता और एक मैच ड्रॉ रहा।
कैनोइंग
पुरुष C-2 1000मी में अर्जुन सिंह एवं सुनील सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। महिला K-1 500मी फाइनल में सोनिया देवी आठवें स्थान पर रहीं, वहीं महिला C-2 200m में कावेरी एवं नेहा की जोड़ी आठवें और महिला K-4 500m में बिनीता, पार्वती, दिमिता एवं सोनिया देवी की टीम भी आठवें स्थान पर रही।
चेस
राउंड 5 में पुरुष टीम ने ईरान के साथ ड्रॉ खेला, लेकिन महिला टीम ने मंगोलिया को हराया।
क्रिकेट
पुरुष क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डाइविंग
पुरुष 3मी स्प्रिंगबोर्ड में लंदन सिंह एवं सिद्धार्थ फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके और क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर हो गये।
हॉकी
महिला पूल ए में भारत ने हांगकांग को 13-0 से हराया और पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना चीन से होगा।
कबड्डी
पुरुष पूल ए में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 और महिला पूल ए में भारत ने दक्षिण कोरिया को 56-23 से हराया।
सेपक टकरा
पुरुष क्वाडरंट ग्रुप बी में भारत को दक्षिण कोरिया ने 2-1 से हराया। भारतीय टीम ग्रुप में चौथे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी।
सॉफ्ट टेनिस
पुरुष प्रीलिमिनरी राउंड में भारतीय टीम को थाईलैंड, चीनी ताइपे और दक्षिण कोरिया ने हराया, वहीं कंबोडिया के खिलाफ एकमात्र जीत मिली और भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका।
महिला प्रीलिमिनरी राउंड में भारतीय टीम ने मंगोलिया और वियतनाम को हराया, लेकिन चीन और जापान के खिलाफ हार के कारण भारत यहाँ भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका।
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग
महिला स्पीड में अनिशा एवं शिवप्रीत राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गईं। पुरुष स्पीड में अमन वर्मा राउंड ऑफ 16 से बाहर हुए, वहीं धीरज क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर हो गये।
स्क्वाश
मिक्स्ड डबल्स (दीपिका पल्लिकल एवं हरिंदरपाल सिंह) पूल ए में भारत ने जापान को हराने के बाद क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और साथ ही पदक भी पक्का किया। मिक्स्ड डबल्स (अनाहत सिंह एवं अभय सिंह) पूल डी में भारत ने हांगकांग को हराने के बाद क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और पदक पक्का किया।
पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में सौरव घोषाल ने जीत हासिल की, वहीं महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में तन्वी खन्ना को हार का सामना करना पड़ा।