चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के 12वें दिन भारत ने 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित 5 पदक जीते एवं अब कुल पदकों की संख्या 86 तक पहुंच गई है। पदक तालिका में भारत अभी भी चौथे स्थान पर कायम है। 5 अक्टूबर को तीरंदाजी में 2 और स्क्वाश में एक स्वर्ण पदक आया, वहीं एक रजत पदक स्क्वाश और एक कांस्य पदक रेसलिंग में आया।
आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के 12वें दिन भारत के प्रदर्शन पर:
तीरंदाजी
कंपाउंड महिला टीम (ज्योति सुरेखा, अदिति, परनीत) और कंपाउंड पुरुष टीम (अभिषेक, ओजस, प्रथमेश) ने स्वर्ण पदक जीता।
एथलेटिक्स
पुरुष मैराथन में मान सिंह आठवें एवं ए बोपैयाह 12वें स्थान पर रहे।
बैडमिंटन
पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रनोय और पुरुष डबल्स में चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते ही पदक पक्का किया, वहीं महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा।
ब्रिज
फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने हांगकांग के खिलाफ तीन सेशन में से दो गँवाए।
कैनोइंग (स्लालम)
पुरुष K1 में हितेश और शुभम, पुरुष C1 में विशाल और महिला K1 में शिखा ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
चेस
राउंड 7 में महिला टीम ने कज़ाकिस्तान के साथ ड्रॉ खेला, लेकिन पुरुष टीम ने वियतनाम को हराया।
हॉकी
महिला सेमीफाइनल में भारत को चीन ने 4-0 से हराया और अब कांस्य पदक के लिए भारतीय टीम का सामना जापान से होगा।
जू-जित्सू
पुरुष 62kg में कमल सिंह एवं तरुण यादव और महिला 48kg में नव्या को राउंड ऑफ 32 में ही हार गये, वहीं महिला 48kg में अन्वेषा को राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा।
कबड्डी
पुरुष पूल ए में भारत ने चीनी ताइपे को 50-27 और जापान को 56-30 से हराकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
रोलर स्केटिंग
पुरुष इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग में जिनेश और विश्वेश राउंड ऑफ 16 से बाहर हुए, वहीं महिला इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग में श्रेयशी और मर्लिन क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर हो गईं।
सेपक टकरा
पुरुष रेगु ग्रुप बी में भारत को थाईलैंड और फिलीपींस ने हराया, वहीं महिला रेगु ग्रुप बी में भारत को वियतनाम ने हराया लेकिन चीन के खिलाफ टीम को जीत मिली।
सॉफ्ट टेनिस
भारत की मिक्स्ड डबल्स टीम (जय मीना/आध्या तिवारी और अनिकेत पटेल/रागा) प्रिलिमिनरी राउंड से ही बाहर हो गई।
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग
पुरुष बोल्डर एवं लीड में अमन और भरत एवं महिला बोल्डर एवं लीड में सानिया और शिवानी ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
स्क्वाश
मिक्स्ड डबल्स (दीपिका पल्लिकल एवं हरिंदरपाल सिंह) फाइनल में भारत ने मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष सिंगल्स फाइनल में सौरव घोषाल को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
रेसलिंग
महिला फ्रीस्टाइल में अंतिम पंघल (53kg) ने कांस्य पदक जीता, वहीं पूजा गहलोत (50kg) और मानसी (57kg) कांस्य पदक जीतने से चूक गई।
ग्रीको रोमन में नवीन (पुरुष 130kg) भी कांस्य पदक से चूक गये, वहीं नरिंदर (पुरुष 97kg) क्वार्टरफाइनल में ही हारकर बाहर हो गये।