Asian Games 2023 - 13वें दिन (6 अक्टूबर) भारत के प्रदर्शन पर एक नजर

भारत ने 13वें दिन 1 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते
भारत ने 13वें दिन 1 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते

चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के 13वें दिन भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य सहित 9 पदक जीते एवं अब कुल पदकों की संख्या 95 तक पहुंच गई है। पदक तालिका में भारत अभी भी चौथे स्थान पर कायम है। 6 अक्टूबर को भारत को हॉकी में एक स्वर्ण, तीरंदाजी में एक रजत और एक कांस्य एवं ब्रिज में एक रजत पदक मिला। इसके अलावा रेसलिंग में तीन कांस्य, बैडमिंटन में एक कांस्य और सेपक टकरा में एक कांस्य आया।

आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के 13वें दिन भारत के प्रदर्शन पर:

तीरंदाजी

रिकर्व पुरुष टीम (अतानु, धीरज एवं तुषार) ने रजत पदक और रिकर्व महिला टीम (अंकिता, भजन एवं सिमरनजीत) ने कांस्य पदक जीता।

बैडमिंटन

पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज की जोड़ी ने जीत दर्ज की और कल उनका गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला होगा। पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में एचएस प्रनोय को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ब्रिज

भारतीय पुरुष टीम ने रजत पदक जीता। फाइनल में उन्हें हांगकांग की टीम ने हराया।

कैनोइंग (स्लालम)

पुरुष C1 में विशाल सातवें और महिला K1 में शिखा चौहान छठे स्थान पर रहीं।

चेस

राउंड 8 में महिला टीम ने हांगकांग और पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया।

क्रिकेट

पुरुष क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया और अब कल स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना अफगानिस्तान से होगा।

घुड़सवारी

जंपिंग व्यक्तिगत में किरत और तेजस पहले क्वालीफ़ायर में एलिमिनेट हो गये, वहीं यश फाइनल 2 में एलिमिनेट हुए।

हॉकी

भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराया और उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।

जू-जित्सू

महिला 52kg में रोहिणी एवं अनुपमा को राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा। महिला 57kg में अन्गिता राउंड ऑफ 32 एवं निकिता राउंड 16 में हारकर बाहर हो गई।

कबड्डी

महिला सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल और पुरुष सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल स्वर्ण पदक के लिए महिला टीम का सामना चीनी ताइपे और पुरुष टीम का सामना ईरान से होगा।

रोलर स्केटिंग

आर्टिस्टिक स्केटिंग महिला फ्रीस्टाइल के शॉर्ट फाइनल में ग्रीश्मा चौथे और साई संहिता छठे स्थान पर रहीं।

सेपक टकरा

महिला रेगु टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड ने हराया, लेकिन तब तक उन्होंने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। पुरुष रेगु ग्रुप बी में भारत को म्यांमार ने हराया और वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके।

सॉफ्ट टेनिस

पुरुष सिंगल्स के प्रिलिमिनरी राउंड में जय मीना पहले और अनिकेत पटेल दूसरे स्थान पर रहे। महिला सिंगल्स के प्रिलिमिनरी राउंड में रागा श्री पहले स्थान पर रहीं, लेकिन आध्या तिवारी बाहर हो गईं।

स्पोर्ट क्लाइम्बिंग

पुरुष बोल्डर एवं लीड में अमन और भरत फाइनल में नहीं पहुंच सके।

वॉलीबॉल

महिला क्लासिफिकेशन मैच (9-12) में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया।

रेसलिंग

फ्रीस्टाइल वर्ग में सोनम मलिक (महिला 62kg), किरण (महिला 76kg) और अमन (पुरुष 57kg) ने कांस्य पदक जीता। पुरुष 65kg वर्ग में बजरंग पुनिया पदक से चूक गये, जो काफी चौंकाने वाला परिणाम रहा। इसके अलावा महिला 68kg में राधिका क्वार्टरफाइनल में ही बाहर हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications