Asian Games 2023 - तीसरे दिन (26 सितम्बर) भारत के प्रदर्शन पर एक नजर

भारत ने तीसरे दिन एक स्वर्ण सहित कुल 3 पदक जीते
भारत ने तीसरे दिन एक स्वर्ण सहित कुल 3 पदक जीते

चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के तीसरे दिन भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक जीते एवं तीन दिन में अब कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है। भारतीय घुड़सवारी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा, वहीं सेलिंग में भारत ने एक रजत और एक कांस्य जीता।

Ad

आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के तीसरे दिन भारत के प्रदर्शन पर:

# बॉक्सिंग

पुरुष 57kg राउंड ऑफ 32 में सचिन सिवाच ने मलेशिया के असरी उदिन और पुरुष 92kg+ राउंड ऑफ 32 में नरेंदर ने कज़ाकिस्तान के उमाटबेक को हराया।

# चेस

पुरुष व्यक्तिगत में विदित गुजराती को राउंड 5 और 6 में जीत मिली, लेकिन राउंड 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अर्जुन एरिगैसी ने राउंड 5 में ड्रॉ खेला, वहीं राउंड 6 में हार के बाद राउंड 7 में उन्हें जीत मिली। महिला व्यक्तिगत राउंड 5 में कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोनावली को जीत मिली, वहीं राउंड 6 और 7 में उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

# घुड़सवारी

ड्रेसेज टीम (ह्रदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह एवं सुदीप्ति हजेला) ने स्वर्ण पदक जीता। व्यक्तिगत ड्रेसेज क्वालिफिकेशन इवेंट में अनुष अग्रवाल दूसरे, ह्रदय छेड़ा तीसरे, दिव्यकृति सिंह आठवें और सुदीप्ति हजेला 16वें स्थान पर रहीं।

# ईस्पोर्ट्स

स्ट्रीट फाइटर V में भारत के मयंक प्रजापति एवं अयान बिश्वास पहले ही राउंड से बाहर हो गये।

# फेंसिंग

महिला व्यक्तिगत सेबर में भवानी देवी ने लगातार 6 जीत दर्ज की, लेकिन क्वार्टरफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वह पदक की दौड़ से बाहर हो गईं।

# हॉकी

पुरुष हॉकी टीम ने पूल ए के मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराया।

# जुडो

पुरुष 100kg में अवतार सिंह क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुए और रेपेचाज में भी पदक जीतने का मौका गंवाया। महिला +78 kg में तुलिका मान भी क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुईं, लेकिन इसके बाद रेपेचाज में उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका था लेकिन उन्होंने वह गँवा दिया। महिला 78kg में इंदुबाला देवी राउंड ऑफ 16 में ही हारकर बाहर हो गईं।

# सेलिंग

महिला Dinghy ILCA4 में भारत की नेहा ठाकुर ने रजत और पुरुष Windsurfer RS:X में ईबाद अली ने कांस्य पदक जीता। पुरुष Dinghy ILCA7 में विष्णु सर्वणन तीसरे स्थान पर हैं और कल उनके पास पदक जीतने का मौका रहेगा।

पुरुष Kite में चित्रेश सातवें, ILCA4 में अद्वैत मेनन आठवें, IQFoil में जेरोम कुमार सातवें और 49er में केसी गणपति और वरुण ठक्कर पांचवें स्थान पर रहे। महिला RS:X में ईश्वरिया गणेश चौथे, ILCA6 में नेत्रा कुमरन चौथे और 49er FX में भी हर्षिता तोमर और शीतल वर्मा चौथे स्थान पर रहीं।

मिक्स्ड 470 इवेंट में प्रीती और सुधांशु शेखर छठे एवं Nacra 17 इवेंट में राम्या और सिद्धेश्वर चौथे स्थान पर रहे।

# शूटिंग

10मी एयर राइफल मिक्स्ड टीम (दिव्यांश सिंह पंवार एवं रमिता जिंदल) ने कांस्य पदक जीतने का मौका गंवाया और चौथे स्थान पर रहे।

महिला 25मी पिस्टल व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन में मनु भाकर पहले, एशा सिंह दूसरे और रिद्म सांगवान 11वें स्थान पर रहीं। महिला 25मी पिस्टल टीम क्वालिफिकेशन में भारतीय टीम पहले स्थान पर रही।

महिला स्कीट टीम (परिनाज़, गनीमत, दर्शन) चौथे और पुरुष स्कीट टीम (गुरजोत, अनंतजीत, अंगद वीर) पांचवें स्थान पर रही।

# स्क्वाश

पुरुष पूल ए में भारत ने सिंगापुर और कतर को 3-0 से हराया, वहीं महिला पूल ए में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया।

# स्विमिंग

महिला 100मी फ्रीस्टाइल में शिवांगी शर्मा और महिला 200मी बैकस्ट्रोक में पलक जोशी फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं। पुरुष 1500मी फ्रीस्टाइल में आर्यन नेहरा नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ सातवें और कुशाग्र रावत आठवें स्थान पर रहे। पुरुष 4*100 मी मेडले टीम भी नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ पांचवें स्थान पर रही।

# टेनिस

पुरुष सिंगल्स में सुमित नागल ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं रामनाथन रामकुमार तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गये। महिला सिंगल्स में अंकिता रैना ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं रुतुजा भोसले तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गईं। महिला डबल्स में कर्मन थंडी और रुतुजा भोसले की जोड़ी और अंकिता रैना एवं प्रार्थना थोम्बारे की जोड़ी को तीसरे राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में युकी भाम्बरी और अंकिता रैना ने जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह बनाई।

# ट्रैक साइकिलिंग

पुरुष टीम परसूट (दिनेश, नीरज, वेंकप्पा एवं मंजीत) क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रही। पुरुष टीम स्प्रिंट (एसो एल्बेन, रोनाल्डो, डेविड बेकहम, रोजित सिंह) और महिला टीम स्प्रिंट (शशिकला, सेलेस्टिना, मयूरी, त्रियशा) राउंड ऑफ 32 में हारकर बाहर हो गई।

# वॉलीबॉल

पांचवें स्थान के मुकाबले में भारत की पुरुष टीम को पाकिस्तान ने 3-0 से हराया।

# वुशु

पुरुष 60kg क्वार्टरफाइन में सूर्य भानु प्रताप सिंह को हार का सामना करना पड़ा, वहीं पुरुष 70kg क्वार्टरफाइनल में सूरज यादव भी हारकर बाहर हो गये।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications