चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के चौथे दिन भारत ने दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते एवं चार दिन में अब कुल पदकों की संख्या 22 हो गई है। चौथे दिन शूटिंग में भारत का जलवा रहा और आठ में से 7 पदक शूटिंग के ही अलग-अलग इवेंट में आये, जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल रहे।
आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के चौथे दिन भारत के प्रदर्शन पर:
#3*3 बास्केटबॉल
पुरुष पूल सी में भारत ने मकाउ को 21-12 से हराया, लेकिन महिला पूल ए में भारत को चीन ने 22-8 से हराया।
# बास्केटबॉल
महिला ग्रुप ए में भारत ने इंडोनेशिया को 66-46 से हराया।
# बॉक्सिंग
महिला 50kg राउंड ऑफ 16 में निखत ज़रीन ने बाक चो रोंग (दक्षिण कोरिया) को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष 63.5kg राउंड ऑफ 16 में शिव थापा को अस्कात कुल्ताएव (कज़ाकिस्तान) ने हराया, वहीं पुरुष 92kg राउंड ऑफ 16 में संजीत को एल मुलोजोनोव (उज्बेकिस्तान) ने हराया।
# ब्रिज
क्वालिफिकेशन राउंड में पुरुष टीम ने लगातार 4 जीत हासिल की, वहीं महिला टीम ने 3 मैचों में एक जीत हासिल की और मिक्स्ड टीम ने 4 मैचों में 2 जीत हासिल की।
# चेस
पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में सभी राउंड के बाद भारत के विदित गुजराती पांचवें और अर्जुन एरिगैसी छठे स्थान पर रहे। महिला व्यक्तिगत इवेंट में हरिका द्रोनावली चौथे और कोनेरू हम्पी सातवें स्थान पर रही।
# घुड़सवारी
ड्रेसेज व्यक्तिगत इंटरमीडिएट I क्वालिफिकेशन इवेंट में ह्रदय छेड़ा पहले, अनुष अग्रवाल चौथे और दिव्यकृति सिंह 11वें स्थान पर रहीं। सुदीप्ति हजेला क्वालिफिकेशन इवेंट में ही एलिमिनेट हो गईं।
# ईस्पोर्ट्स
लीग ऑफ लीजेंड क्वार्टरफाइनल में भारत को वियतनाम ने 2-0 से हराया।
# फेंसिंग
पुरुष टीम फॉयल के राउंड ऑफ 32 में सिंगापुर ने भारत को 45-30 से हराया। महिला टीम एपी के राउंड ऑफ 32 में भारत ने जॉर्डन को 45-36 से हराया, लेकिन राउंड ऑफ 16 में दक्षिण कोरिया ने भारतीय टीम को 45-25 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
# हैंडबॉल
महिला ग्रुप बी में भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला 26-26 से ड्रॉ रहा।
# हॉकी
महिला पूल ए में भारत ने सिंगापुर को 13-0 से हराया।
# सेलिंग
पुरुष Dinghy ILCA7 में विष्णु सर्वानन ने कांस्य पदक जीता। महिला Dinghy ILCA6 में नेत्रा कुमरन चौथे, पुरुष Kite में चित्रेश एवं पुरुष Windsurfing iQFoil में जेरोम कुमार सातवें स्थान पर रहे।
# शूटिंग
महिला 25मी पिस्टल टीम (मनु भाकर, रिद्म सांगवान एवं एशा सिंह) और महिला 50मी राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत में सिफत कौर ने स्वर्ण पदक जीता। महिला 50मी राइफल 3 पोजीशन टीम (आशी चौकसे, सिफ्त कौर, मानिनी कौशिक), महिला 25मी पिस्टल व्यक्तिगत में एशा सिंह और पुरुष व्यक्तिगत स्कीट में अनंतजीत ने रजत पदक जीता। पुरुष स्कीट टीम (गुरजोत, अनंतजीत, अंगद वीर सिंह) और महिला 50मी राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत में आशी चौकसे ने कांस्य पदक जीता।
महिला 25मी पिस्टल व्यक्तिगत में मनु भाकर पांचवें स्थान पर रहीं, वहीं रिद्म सांगवान फाइनल में जगह नहीं बना सकी थीं। महिला 50मी राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत में मानिनी कौशिक फाइनल में नहीं पहुंची थी।
पुरुष व्यक्तिगत स्कीट में गुरजोत और अंगद वीर सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। महिला स्कीट टीम (परिनाज़, गनीमत, दर्शन) चौथे स्थान पर रही, वहीं महिला स्कीट व्यक्तिगत में परिनाज़, गनीमत और दर्शन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
# स्क्वाश
पुरुष पूल ए में भारत ने कुवैत को 3-0 से हराया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। महिला पूल ए में भारत ने नेपाल और मकाउ को 3-0 से हराया।
# स्विमिंग
महिला 100मी बटरफ्लाई में नीना वेंकटेश, महिला 100मी बैकस्ट्रोक में माना पटेल, पुरुष 200मी फ्रीस्टाइल में श्रीहरी नटराज एवं टी जॉर्ज और महिला 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक में लिनेयशा फाइनल में नहीं पहुँच सकीं।
# टेबल टेनिस
पुरुष डबल्स राउंड ऑफ 64 में मानव ठक्कर एवं मनुष शाह, मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 में मनिका बत्रा एवं साथियान और हरमीत देसाई एवं श्रीजा अकुला ने जीत दर्ज करके अगले राउंड में जगह बनाई।
# टेनिस
पुरुष सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में सुमित नागल और महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में अंकिता रैना को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष डबल्स में साकेत मायनेनी एवं रामकुमार रामनाथन ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। मिक्स्ड डबल्स में युकी भाम्बरी और अंकिता रैना की जोड़ी तीसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गई।
# ट्रैक साइकिलिंग
पुरुष स्प्रिंट में डेविड बेकहम ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं रोनाल्डो सिंह राउंड ऑफ 32 में हारने के बाद रेपेचाज राउंड के भी पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गये। महिला किरिन में शशिकला एवं त्रियशा पहले ही राउंड से बाहर हो गईं।
# ताइक्वांडो
पुरुष 80kg में शिवांश त्यागी और महिला 67kg में एमएम रेगी राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गईं।
# वुशु
महिला 60kg सेमीफाइनल में एन रोशिबिना देवी ने जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश करते ही अपना पदक पक्का कर लिया। पुरुष डाओशु एवं गुन्शु में रोहित जाधव ने नौवां स्थान हासिल किया।