चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के पांचवें दिन भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक जीते एवं 5 दिन में अब कुल पदकों की संख्या 25 हो गई है। पांचवें दिन भी भारत को शूटिंग में एक स्वर्ण मिला, वहीं वुशु में एक रजत और घुड़सवारी में एक कांस्य मिला।
आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के पांचवें दिन भारत के प्रदर्शन पर:
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स
महिला वॉल्ट फाइनल में प्रणति नायक आठवें स्थान पर रही।
बैडमिंटन
महिला बैडमिंटन टीम ने मंगोलिया को राउंड ऑफ 16 में 3-0 से हराया।
बॉक्सिंग
महिला 60kg राउंड ऑफ 16 में जैस्मिन ने अशौर गजवान को हराया। पुरुष 51kg राउंड ऑफ 16 में दीपक भोरिया को टोमोया सुबोई ने हराया, वहीं पुरुष 71kg राउंड ऑफ 16 में निशांत देव ने बुई पीटी (वियतनाम) को हराया।
ब्रिज
क्वालिफिकेशन राउंड में पुरुष टीम ने 4 मैचों में 2 जीत हासिल की, वहीं महिला टीम ने 2 मैचों में एक जीत हासिल की और मिक्स्ड टीम ने 4 मैचों में 2 जीत हासिल की।
घुड़सवारी
ड्रेसेज व्यक्तिगत इवेंट में अनुष अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता, वहीं हृदय छेड़ा इस इवेंट में एलिमिनेट हो गए और पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
फुटबॉल
पुरुष राउंड ऑफ 16 में सऊदी अरब ने भारत को 2-0 से हराया।
गोल्फ
पुरुष एवं महिला व्यक्तिगत इवेंट का राउंड 1 खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों (अनिर्बान लाहिरी, शुभांकर शर्मा, शिव चौरसिया एवं खलिन जोशी और अदिति अशोक, अवनि प्रशांत एवं प्रणवी) ने हिस्सा लिया। पुरुष टीम इवेंट के पहले राउंड के बाद भारतीय टीम ने 152 और महिला टीम ने 138 स्कोर किया।
हॉकी
पुरुष पूल ए में भारत ने जापान को 4-2 से हराया।
शूटिंग
पुरुष 10मी पिस्टल टीम (सरबजोत सिंह, शिव नरवाल एवं अर्जुन सिंह चीमा) ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष 10मी पिस्टल व्यक्तिगत इवेंट में सरबजोत सिंह चौथे और अर्जुन सिंह आठवें स्थान पर रहे, वहीं शिव नरवाल फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके थे। स्कीट मिक्स्ड टीम (अनंतजीत सिंह एवं गनीमत सेखोन) क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
स्क्वाश
महिला पूल बी में भारत को मलेशिया ने 3-0 से हराया लेकिन दूसरे स्थान पर रहकर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष पूल ए में भारत ने नेपाल को हराया और दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
स्विमिंग
महिला 50मी फ्रीस्टाइल में शिवांगी शर्मा और पुरुष 50मी बटरफ्लाई में वीरधवल खरे फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके। पुरुष 800मी फ्रीस्टाइल में आर्यन नेहरा एवं कुशाग्र रावत सातवें और आठवें स्थान पर रहे। इसके अलावा पुरुष 4* 100मी फ्रीस्टाइल रिले टीम छठे और महिला 4*200मी फ्रीस्टाइल रिले टीम आठवें स्थान पर रही।
टेबल टेनिस
पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में जी साथियान और अचंत शरत कमल ने जीत हासिल की। महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में मनिका बत्रा ने जीत हासिल की, वहीं श्रीजा अकुला को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष डबल्स राउंड ऑफ 32 में जी साथियान/अचंत शरत कमल और मानव ठक्कर/मनुष शाह ने जीत हासिल की। महिला डबल्स राउंड ऑफ 32 में सुतीर्था मुखर्जी/अयहिका मुखर्जी और दिया चितले/श्रीजा अकुला ने जीत हासिल की।
मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 में मनिका बत्रा/जी साथियान और हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
टेनिस
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में साकेत मायनेनी एवं रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए पदक पक्का किया। मिक्स्ड डबल्स क्वार्टरफाइनल में रोहन बोपन्ना एवं रुतुजा भोसले की जोड़ी ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ट्रैक साइकिलिंग
पुरुष स्प्रिंट क्वार्टरफाइनल में डेविड बेकहम को हार का सामना करना पड़ा और वह आठवें स्थान पर रहे। महिला स्प्रिंट में मयूरी राउंड ऑफ 16 में हार के बाद रेपेचाज के मुकाबले में भी हार गईं। दूसरी तरफ त्रियशा पॉल क्वालिफिकेशन से ही बाहर हो गई थी। पुरुष ओमनियम में नीरज कुमार नौवें स्थान पर रहे।
वुशु
महिला 60kg फाइनल में एन रोशिबिना देवी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भारत के लिए रजत पदक जीता।