Asian Games 2023 - आठवें दिन (1 अक्टूबर) भारत के प्रदर्शन पर एक नजर

भारत ने आठवें दिन सबसे ज्यादा 15 पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण शामिल थे
भारत ने आठवें दिन सबसे ज्यादा 15 पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण शामिल थे

चीन में आयोजित किये जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के आठवें दिन भारत ने 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य सहित सबसे ज्यादा 15 पदक जीते एवं 8 दिन में अब कुल पदकों की संख्या 50 के पार 53 तक पहुंच गई है। आठवें दिन भारत ने एथलेटिक्स में 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित 9 पदक जीते। इसके अलावा शूटिंग के इवेंट का अंत भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ किया। बैडमिंटन और गोल्फ में भारत को 1-1 रजत पदक मिला, वहीं बॉक्सिंग में एक कांस्य पदक मिला।

Ad

आइये नजर डालते हैं Asian Games 2023 के आठवें दिन भारत के प्रदर्शन पर:

तीरंदाजी

महिला कंपाउंड व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में ज्योति सुरेखा पहले, अदिति चौथे, परनीत 12वें और अवनीत कौर 15वें स्थान पर रहीं। पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में ओजस तीसरे, अभिषेक चौथे, प्रथमेश 10वें और रजत 16वें स्थान पर रहे।

महिला रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अंकिता 14वें, भजन कौर 18वें, सिमरनजीत कौर 19वें और प्राची 55वें स्थान पर रहीं। पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अतानु दास चौथे, धीरज सातवें, तुषार 15वें और मृणाल चौहान 17वें स्थान पर रहे।

एथलेटिक्स

पुरुष 3000मी स्टीपलचेस में अविनाश साबले और पुरुष शॉट पट में तजिंदरपल सिंह तूर ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष लॉन्ग जम्प में मुरली श्रीशंकर, पुरुष 1500मी में अजय कुमार सरोज, महिला 1500मी में हरमिलन बैंस और महिला 100मी हर्डल्स में ज्योति याराजी ने रजत पदक जीता। इसके अलावा महिला हेप्टाथलन में नंदिनी अगासारा, महिला डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया और पुरुष 1500मी में जिन्सन जॉनसन ने कांस्य पदक जीता।

महिला हेप्टाथलन में स्वप्ना बर्मन चौथे स्थान पर रहीं, वहीं महिला 1500मी में दीक्षा नौवें स्थान पर रहीं। पुरुष 200मी में अमलन ने सेमीफाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया और फाइनल में प्रवेश किया। महिला 200मी में ज्योति याराजी हीट से ही बाहर हो गईं। पुरुष शॉट पट में साहिब सिंह आठवें स्थान पर रहे, वहीं पुरुष लॉन्ग जम्प में जेस्विन एल्ड्रिन भी आठवें स्थान पर रहे। महिला 100मी हर्डल्स में नित्या रामराज सातवें स्थान पर रहीं।

बैडमिंटन

पुरुष टीम को फाइनल में चीन ने 3-2 से हराया और भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

बास्केटबॉल

महिला ग्रुप ए में भारत को चीन ने 111-53 से बुरी तरह हराया।

बॉक्सिंग

महिला 50kg सेमीफाइनल में निखत ज़रीन को रक्सत (थाईलैंड) ने हराकर बड़ा उलटफेर किया और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिला 57kg क्वार्टरफाइनल में परवीन ने एस तुर्दिबेकोवा (उज्बेकिस्तान) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और पदक पक्का करने के साथ अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी किया। महिला 60kg क्वार्टरफाइनल में जैस्मिन को वोन ऊ (नॉर्थ कोरिया) ने हराकर बाहर किया।

ब्रिज

क्वालिफिकेशन राउंड 2 में पुरुष टीम ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल की, वहीं महिला टीम ने 2 मैचों में 2 जीत हासिल की और मिक्स्ड टीम ने 3 मैचों में 1 जीत हासिल की।

कैनोइंग (कैनो स्प्रिंट)

महिला K-1 500मी में सोनिया देवी ने हीट में चौथा स्थान हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। महिला C-1 200मी में मेघा ने हीट में पांचवां स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

चेस

राउंड 3 में पुरुष टीम ने कज़ाकिस्तान और महिला टीम ने इंडोनेशिया को हराया।

घुड़सवारी

इवेंटिंग क्रॉस-कंट्री राउंड के बाद भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही, वहीं व्यक्तिगत में अपूर्व दबाड़े छठे और विकास कुमार 16वें स्थान पर रहे, वहीं आशीष लिमाये एलिमिनेट हो गये।

गोल्फ

महिला व्यक्तिगत इवेंट में अदिति अशोक दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक जीता। प्रणवी 13वें और अवनि प्रशांत 18वें स्थान पर रहीं, वहीं महिला टीम इवेंट में भारत चौथे स्थान पर रहा। पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में अनिर्बान लाहिरी 12वें, खलिन जोशी 27वें, शिव चौरसिया 29वें और शुभांकर शर्मा 32वें स्थान पर रहे। पुरुष टीम इवेंट में भारत सातवें स्थान पर रहा।

हॉकी

महिला पूल ए में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

कुराश

पुरुष 81kg में आदित्य संजय राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गये।

रोलर स्केटिंग

पुरुष 10000मी स्प्रिंट में विक्रम चौथे एवं आर्यनपाल सिंह सातवें स्थान पर रहे। महिला 10000मी स्प्रिंट में संजना फाइनल में नहीं पहुंच सकीं और कार्तिका पांचवें स्थान पर रहीं।

सेपक टकरा

महिला क्वाडरंट ग्रुप बी में भारत को लाओस और चीन ने हराया, वहीं पुरुष क्वाडरंट ग्रुप बी में भारत को जापान ने हराया।

शूटिंग

पुरुष ट्रैप टीम (किनन, पृथ्वीराज एवं ज़ोरावर) ने स्वर्ण, महिला ट्रैप टीम (मनीषा, प्रीती एवं राजेश्वरी) ने रजत और पुरुष ट्रैप व्यक्तिगत में किनन ने कांस्य पदक जीता। पुरुष ट्रैप व्यक्तिगत में ज़ोरावर पांचवें स्थान पर रहे, वहीं पृथ्वीराज फाइनल में नहीं पहुंचे थे। महिला ट्रैप व्यक्तिगत में मनीषा छठे स्थान पर रहीं, वहीं प्रीती एवं राजेश्वरी फाइनल में नहीं पहुंची थी।

स्क्वाश

मिक्स्ड डबल्स (दीपिका पल्लिकल एवं हरिंदरपाल सिंह) पूल ए में भारत ने दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान को हराया, वहीं मिक्स्ड डबल्स (अनाहत सिंह एवं अभय सिंह) पूल डी में भारत ने फिलीपींस और पाकिस्तान को मात दी। पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में महेश मंगांवकर ने जीत हासिल की।

वॉलीबॉल

महिला पूल ए में भारत को चीन ने 3-0 से हराया।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications