Asian पैरा गेम्स 2023 : पहले दिन भारत का शानदार प्रदर्शन, झोली में आए 17 मेडल

2020 Tokyo Paralympics - Day 6
भारतीय निशानेबाज अवनी लेखड़ा ने अपनी स्पर्धा में गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की।

चीन के हांगझाओ में एशियन गेम्स के बाद अब एशियन पैरा गेम्स (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करना शुरु किया है। मुकाबलों के पहले दिन भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 17 मेडल अपने नाम करने में कामयाबी पाई। चौथे एशियन पैरा गेम्स का आयोजन 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है। भारत की ओर से 300 से अधिक पैरा खिलाड़ी इन खेलों का हिस्सा बन रहे हैं।

हाई जम्प में जलवा

भारत को पुरुष हाई जम्प की अलग-अलग कैटेगरी से पहले दिन सर्वाधिक तीन गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। पुरुषों की T63 हाई जम्प प्रतियोगिता में तीन ही खिलाड़ी भाग ले रहे थे और तीनों भारतीय थे। शैलेश कुमार ने 1.82 मीटर की जम्प लगाई और नया गेम्स रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीता। मरियप्पन थंगेवल्लु ने स्पर्धा में रजत जबकि रामसिंघ पडियार ने तीसरा स्थान पाया।

पुरुषों की T47 हाई जम्प स्पर्धा में भारत के निषाद कुमार ने नया गेम्स रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। दूसरे स्थान पर चीन के होंगजेई चेन रहे जबकि भारत के रामपाल को तीसरा स्थान मिला। हाई जम्प की T64 स्पर्धा के फाइनल में भारत के प्रवीण कुमार को गोल्ड और उन्नी रेणु को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ।

पुरुष क्लब थ्रो में भारत के प्रणव सूरमा ने 30.01 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। भारत के ही धरमबीर 28.76 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे जबकि अमित कुमार 26.93 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष शॉट पुट F11 फाइनल में भारत के मोनू घंघास को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। वहीं पुरुष 5000 मीटर T11 दौड़ के फाइनल में भारत के अंकुर धामा गोल्ड जीतने में कामयाब रहे।

शूटिंग में शानदार शुरुआत

पैरालंपिक खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखड़ा ने महिलाओं की 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा में नया गेम्स रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता। सिल्वर और ब्रॉन्ज, दोनों ही चीन को हासिल हुए। इसी स्पर्धा में भारत की मोना अग्रवाल छठे नंबर पर रहीं। वहीं पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल SH1 स्पर्धा में भारत के रुद्रांश खंडेलवाल सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे।

केनोइंग में प्राची यादव ने महिलाओं की VL2 कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। पहले स्थान पर उजबेकिस्तानी खिलाड़ी रहीं जबकि जापान की खिलाड़ी ने तीसरा स्थान पाया। जूडो में महिलाओं की 48 किलोग्राम J2 कैटेगरी में भारत की कोकिला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि पुरुषों की 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत के कपिल परमार गोल्ड जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। ताइक्वांडो में महिलाओं की K44-47 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की अरुणा को कांस्य पदक मिला।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now