टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत ने रचा इतिहास, वुमेंस डबल्स में पहली बार जीता मेडल

भारतीय महिलाओं ने किया कमाल (Photo Credit - @India_AllSports)
भारतीय महिलाओं ने किया कमाल (Photo Credit - @India_AllSports)

India First Ever Womens Doubles medal Asian Table Tennis Championships : भारतीय महिलाओं ने एशियन वुमेंस टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने वुमेंस डबल्स में पहली बार मेडल जीतने का कारनामा किया है। अहिक्या मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने वुमेंस डबल्स में साउथ कोरिया को 10-12, 11-7, 11-9 और 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस तरह वुमेंस डबल्स में भारत ने पहली बार एशियन वुमेंस टेबल टेनिस चैंपियनशिप का मेडल पक्का कर लिया है।

अहिक्या मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने वुमेंस डबल्स में किया कमाल

भारतीय जोड़ी का सामना अब सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को जापान से होगा। इसके बाद रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अगर सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो कम से कम रजत पदक पक्का हो जाएगा। अहिक्या मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी यही उम्मीद करेगी कि शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया जाए। हालांकि इसके लिए उन्हें अपना अब तक का सबसे बेस्ट खेल दिखाना होगा।

अहिक्या ने एंटी-स्पिन रबर के साथ खेला और इसी वजह से सुतिर्था के लिए गेम को स्लो डाउन करने में काफी मदद मिली। उन्हें रिटर्न पर अटैक करने में इससे सहूलियत मिल गई। वहीं मेंस सिंगल्स कैटेगरी में मानव ठक्कर और मानुश शाह ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है। मानव ठक्कर ने एक बड़ा अपसेट किया। उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर के खिलाड़ी साउथ कोरिया के जैंग वूजिन को हराया। मानव ठक्कर की रैंक 60 है लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने से कहीं ज्यादा 14वें रैंक वाले खिलाड़ी को हरा दिया।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान टेबल टेनिस में भारत को एक भी मेडल नहीं मिला था। हालांकि एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि टीम के अंदर काफी सुधार आया है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications