Abinash Sable Qualify For The Final Of 3000m Steeplechase : पेरिस ओलंपिक 2024 का 10वां दिन भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था। बैडमिंटन और शूटिंग में भारत के हाथ पदक आते-आते रह गया लेकिन देर रात एक अच्छी खबर जरूर सामने आई। पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने फाइनल में जगह बना ली है। वो इस इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले आज तक मेंस या वुमेंस इवेंट में किसी ने भी 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी लेकिन अविनाश साबले ने यह कारनामा कर दिखाया है।
अविनाश साबले को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टॉप-5 में जगह बनानी थी और उन्होंने 8:15.43 मिनट में अपनी दौड़ पूरी कर यह कारनामा कर दिखाया। इस स्पर्धा में कुल मिलाकर तीन हीट होते हैं और हर हीट से टॉप-5 खिलाड़ी फाइनल में जाते हैं और अविनाश साबले अपनी हीट में पांचवें पायदान पर रहे। मोरक्को के एथलीट ने इस हीट में 8:10.62 मिनट के साथ टॉप किया।
अविनाश साबले अभी तक जीत चुके हैं कई सारे मेडल
अविनाश साबले की अगर बात करें तो वह भारत के टॉप एथलीट हैं और कई सारे रिकॉर्ड्स उनके नाम हैं। टोक्यो ओलंपिक में अविनाश साबले सातवें स्थान पर रहे थे। जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने इसी स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। जबकि एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था। वो कई बार नेशनल रिकॉर्ड्स भी तोड़ चुके हैं। एशियन गेम्स 2023 में उन्होंने 5000मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उनके नाम रजत पदक है। इससे पता चलता है कि अविनाश साबले कितने बेहतरीन एथलीट हैं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करके उन्होंने इतिहास रच दिया है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक का 10वां दिन भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था। भारत के हाथों से दो ब्रॉन्ज मेडल निकल गया। लक्ष्य सेन को कांस्य पदक के मैच में मलेशियाई खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। जबकि स्कीट शूटिंग में मिक्स्ड टीम भी चीन से ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हार गई। भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया को इंजरी के बाद क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अविनाश साबले ने अच्छी खबर जरूर दी।