Bengal Tigers crowned HIL champions: जुगराज सिंह की हैट्रिक की मदद से बंगाल टाइगर्स ने शनिवार की रात फाइनल में हैदराबाद तूफान्स को 4-3 से हराकर पुरूष हॉकी इंडिया लीग (HIL) खिताब पर कब्जा जमाया। ये मुकाबला ड्रैगफ्लिक का रहा जिसमें जुगराज सिंह के दम पर बंगाल टाइगर्स ने बाजी मार ली। फाइनल मुकाबले में हुए सभी सात गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर हुए और ये काफी चौंकाने वाली बात भी रही। जुगराज सिंह ने 25वें, 32वें और 35वें मिनट में तीन गोल दागते हुए हैट्रिक लगाई जबकि टीम के लिए चौथा गोल सैम लेन ने 54वें मिनट में दागा।
तूफान्स के लिए गोंजालो पेईलाट ने नौवें और 39वें मिनट में दो गोल जबकि अमनदीप लाकड़ा ने 26वें मिनट में गोल किया। 1-2 से पीछे चल रही बंगाल को जुगराज की हैट्रिक ने 3-2 से आगे कर दिया। ये उनका इस टूर्नामेंट का 11वां गोल था और वह इस सीजन में सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे। सात साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हुई थी और इसका आयोजन काफी सफल भी रहा।
सारा खान को देखने के चक्कर में मची भगदड़
बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में फाइनल से पहले टिकट और बेकाबू भीड़ न मजा किरकिरा कर दिया। क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार सारा अली खान का डांस शो था जिसे देखने के लिए काफी अधिक लोग पहुंचे थे और हल्की भगदड़ में लगभग छह लोग घायल हो गए। टूर्नामेंट के सभी मैचों को फैंस के लिए फ्री किया गया था, लेकिन फाइनल में फ्री एंट्री नहीं हो पाने के कारण ही लोग बेकाबू हो गए। गेट के बाहर लगभग 4000 लोग जमा हो गए और धक्का-मुक्की के चलते एक गेट भी टूटकर गिर गया।
गेट के गिरने से जो 5-6 लोग घायल हुए उनमें तीन पुलिसवाले भी शामिल थे। टूर्नामेंट के आधे से अधिक मैच लगभग खाली स्टेडियम में ही खेले गए, लेकिन फाइनल में भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, अधिकतर लोग क्लोजिंग सेरेमनी ही देखने आए थे। जैसे ही सारा का डांस परफॉर्मेंस खत्म हुए काफी संख्या में लोग मैदान छोड़कर जाने लगे थे। इनमें से अधिकतर का कहना था कि वे खाली सारा का डांस देखने आए थे और अब जा रहे है।