अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग महासंघ (यूसीआई) ने शुक्रवार को अपने बयान में यह जानकारी दी की ब्राज़ील के साइकिलिस्ट दा सिल्वा रामोस को निलंबित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 30 वर्षीय साइकिल चालक ने छह अगस्त को रोड रेस में हिस्सा लिया था, लेकिन बीच में ही इसे छोड़ दिया। ब्राजीलियाई ओलम्पिक समिति ने इस बात की पुष्टि की है कि एक ब्राजीलियाई एथलीट ड्रग टैस्ट में असफल होने पर प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor