ओलंपिक: युवाओं के लिए असरदार, अब ब्रेकडांस को मिली पेरिस ओलंपिक्‍स में एंट्री

ब्रेकडांस
ब्रेकडांस

युवाओं का ध्‍यान रखते हुए ब्रेकडांस को अब आधिकारिक रूप से ओलंपिक में एंट्री मिल गई है। अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2024 में पेरिस में होने वाले खेलों में ब्रेकडांस को शामिल कर लिया है। ब्रेकडांस के साथ-साथ सर्फिंग, स्‍केटबोर्डिंग और स्‍पोर्ट्स क्‍लाइंबिंग खेलों को 2024 पेरिस ओलंपिक्‍स में जगह मिल गई है। इसकी जानकारी आईओसी अध्‍यक्ष थॉमस बाख ने दी। पेरिस 2024 आयोजक समिति ने पिछले साल चार खेलों को शामिल करने का प्रस्‍ताव दिया था और उन्‍हें आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के निर्णाय‍क समीक्षा का इंतजार था।

पेरिस गेम्‍स आयोजकों ने कहा कि वो इस तरह का कार्यक्रम दिखाना चाहते हैं कि नए और युवा दर्शकों को आकर्षित कर सकें। टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के लिए आईओसी के नए नियम के अंतर्गत मेजबान देश कुछ खेल चुनकर उसे शामिल करने का प्रस्‍ताव रख सकता है। यह वो खेल भी हो सकते हैं, जो उस देश में काफी लोकप्रिय हो और खेल की अपील में जुड़ने लायक हो।

युवा दर्शकों को लुभाने के लिये आईओसी ने यह फैसला लिया है। वैसे, तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए।

ओलंपिक में होगा बड़ा बदलाव

आईओसी ने पेरिस ओलंपिक्‍स में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्‍यो ओलंपिक की तुलना में दस कम कर दी, यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी। भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई है। इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10,500 फिक्‍स कर दिया है जबकि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में हिस्‍सा लेने वाले एथलीटों की संख्‍या 11,000 से ज्‍यादा है। प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है।

एक और बड़ी बात यह है कि पहली बार ओलंपिक में पुरुष और महिला एथलीटों की संख्‍या एकदम बराबर होगी। जी हां, ओलंपिक में 50 प्रतिशत पुरुष और 50 प्रतिशत महिला एथलीट हिस्‍सा लेंगे। बाख ने कहा, 'जहां हम आगामी टोक्‍यो 2020 में लैंगिक समानता प्राप्‍त करेंगे, हम ओलंपिक इतिहास में पहली बार देखेंगे कि महिला और पुरुष एथलीटों की संख्‍या एकदम बराबर है। यह 1900 पेरिस ओलंपिक्‍स का अच्‍छा संदर्भ होगा, जहां पहली बार महिलाओं को खेलों में हिस्‍सा लेने दिया गया था।'

थॉमस बाख ने साथ ही कहा, 'इस कार्यक्रम के साथ हम ओलंपिक गेम्‍स पेरिस 2024 को कोरोना दुनिया के बाद फिट बनाएंगे। हम खेलों की लागत और जटिलता को कम कर रहे हैं। युवाओं पर भी मजबूती से ध्‍यान है।'

पेरिस खेलों में भारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे जो रियो डी जेनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है। डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था। ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जायेगा जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now