Chak De India Actor In Paris Olympics 2024 : भारत की हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रोमांचक तरीके से ग्रेट ब्रिटेन को हराया। हालांकि इस दौरान भारत को एक बड़ा झटका भी लगा है। टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। उनके खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए कार्रवाई हुई है।
दरअसल क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी पर खतरनाक स्टिक टैकल के लिए अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया था। यही वजह थी कि वो कुछ मिनट बाद ही बाहर हो गए और पूरे मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अमित रोहिदास अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी सस्पेंशन बना हुआ है।
'चक दे इंडिया' के एक्टर ने अमित रोहिदास को किया सस्पेंड
वहीं अमित रोहिदास के सस्पेंशन को लेकर बॉलीवुड का कनेक्शन निकलकर सामने आया है। जिस टेक्निकल कमेटी ने अमित रोहिदास को सस्पेंड किया है, उसमें एक ऐसा शख्स शामिल है जिसने हॉकी पर बनी शाहरुख खान की फेमस मूवी 'चक दे इंडिया' में काम किया था। इस शख्स का नाम जोशुआ बर्ट है और उन्होंने ही अमित रोहिदास का सस्पेंशन लेटर लिखा है। जोशुआ बर्ट ने 'चक दे इंडिया' मूवी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। अब टेक्निकल कमेटी में रहते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ फैसला सुनाया है।
आपको बता दें कि क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया सामना ब्रिटेन के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया लगभग 43 मिनट तक अपने एक खिलाड़ी के बिना ही खेली थी। बावजूद इसके शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया। निर्धारित समय तक मैच में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रह गईं थी। जिसके बाद शूटआउट के जरिए मैच का रिजल्ट निकाला गया। पेनल्टी शूटआउट में भारत ने चार सफल निशाने लगाए, जबकि ब्रिटेन को 2 में सफलता मिली।
अगर अमित रोहिदास सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।