CWG 2018, फोटो गैलरी: उद्घाटन समारोह की कुछ झलकियाँ

4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) का आयोजन किया जाएगा। गोल्ड कोस्ट में आज एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ इन खेलों की शुरुआत हुई और इसमें कुल मिलाकर 71 देश हिस्सा ले रहे हैं और भारत भी उसमें शामिल है। भारत की तरफ से 218 खिलाड़ी 17 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। इन 218 खिलाड़ियों में 115 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिन्धु ने उद्घाटन समारोह में तिरंगे के साथ भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रमंडल उन देशों का समूह है जो किसी न किसी रूप में कभी ब्रिटेन से जुड़े थे और इन देशों पर ब्रिटेन का शासन था। आइये नज़र डालते हैं गोल्ड कोस्ट में हुए रंगारंग समारोह की कुछ तस्वीरों पर: [caption id="attachment_199692" align="alignnone" width="1099"] उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल[/caption]


[caption id="attachment_199693" align="alignnone" width="2991"] भारतीय दल की ध्वजवाहक - पीवी सिन्धु[/caption]


गोल्ड कोस्ट में हुए उद्घाटन समारोह के विहंगम दृश्य

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।