गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत ने तीन स्वर्ण सहित 7 पदक जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत फ़िलहाल पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है और पदकों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा कायम है और अभी तक कुल मिलाकर 9 पदक इसी इवेंट में आये हैं। छठे दिन यानि 10 अप्रैल को एथलेटिक्स (7), साइकिलिंग (2), पावरलिफ्टिंग (4), शूटिंग (3) और स्विमिंग (9) के अलग-अलग इवेंट में 25 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 10 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # एथलेटिक्स (सुबह 6.45 बजे से) 400 मी हर्डल्स - धारून अय्यासामी, 400 मी - हिमा दास, 400 मी फाइनल - मुहम्मद अनस याहिया # बैडमिंटन (सुबह 8.35 बजे से) मिक्स्ड डबल्स - भारत vs गर्नसे # बॉक्सिंग (सुबह 9.17 बजे से) पुरुष 49 kg - अमित, 91 kg - नमन तंवर, 56 kg - मोहम्मद हुसामुद्दीन, 69 kg - मनोज कुमार, 91 kg (+) - सतीश कुमार # शूटिंग (सुबह 4.30 बजे से) 50 मी राइफल प्रोन - चैन सिंह और गगन नारंग, 25 मी पिस्टल - हीना सिद्धू और अन्नूराज सिंह # हॉकी (सुबह 5 बजे से) पुरुष पूल बी: भारत vs मलेशिया, महिला पूल ए: भारत vs दक्षिण अफ्रीका # स्क्वाश (सुबह 6.30 बजे से) महिला डबल्स - जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल मिक्स्ड डबल्स - जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू, दीपिका पल्लिकल और सौरव घोषाल # टेबल टेनिस (सुबह 9 बजे से) पैरा टीटी 6-10 सिंगल्स - मैत्रयी सरकार और वैष्णवी सुतार # स्विमिंग (सुबह 6.35 बजे से) 50 मी फ्रीस्टाइल - वैष्णवी जगताप # लॉन बॉल्स (सुबह 4.31 से) महिला पेयर्स - भारत vs जर्सी और भारत vs नॉर्दर्न आयरलैंड, पुरुष सिंगल्स- कृष्णा ज़ालजो, पुरुष फ़ोर्स - भारत vs बोट्सवाना, महिला ट्रिपल्स - भारत vs ऑस्ट्रेलिया.