गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर बेहतरीन अभियान को जारी रखा। वेटलिफ्टिंग के बाद अब शूटिंग में भारत का जलवा कायम है और आज हीना सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीता। सातवें दिन यानि 11 अप्रैल को एथलेटिक्स (7), डाइविंग (3), जिमनास्टिक्स (1), लॉन बॉल्स (1) और शूटिंग (3) के अलग-अलग इवेंट में 15 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 11 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # एथलेटिक्स (दोपहर 2.30 बजे से) लॉन्ग जम्प - नयना जेम्स और नीना पिंटो, हाई जम्प - तेजस्विन शंकर, 400 मी - हिमा दास # बैडमिंटन (दोपहर 12 बजे से) पुरुष सिंगल्स - एचएस प्रनोय और किदम्बी श्रीकांत, महिला सिंगल्स - साइना नेहवाल, पीवी सिन्धु और गड्डे रुत्विका शिवानी, मिक्स्ड डबल्स - अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईंराज, सिक्की रेड्डी और प्रणव चोपड़ा # बॉक्सिंग (सुबह 7.30 बजे से) 48 kg सेमीफाइनल - एमसी मैरी कॉम, क्वार्टरफाइनल - 51 kg - पिंकी रानी, 60 kg - लैशराम सरिता देवी, 52 kg - गौरव सोलंकी, 60 kg - मनीष कौशिक, 75 kg - विकास क्रिशन # हॉकी (दोपहर 3 बजे से) भारत vs इंग्लैंड - पूल बी # शूटिंग (सुबह 4.30 बजे से) 50 मी पिस्टल - जीतू राय और ओम प्रकाश मिठारवाल, डबल ट्रैप - मोहम्मद असब और अंकुर मित्तल, श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन # स्क्वाश (सुबह 6.30 बजे से) पुरुष डबल्स - विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन, महिला डबल्स - जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल, मिक्स्ड डबल्स - जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू # टेबल टेनिस (सुबह 6.10 बजे से) पैरा टीटी 6-10 सिंगल्स - मैत्रयी सरकार और वैष्णवी सुतार सिंगल्स - अचंत शरत कमल, हरमीत देसाई और साथियान ग्यानासेकरण एवं मनिका बत्रा, मौमा दास और मधुरिका पाटकर डबल्स - अचंत शरत कमल और साथियान ग्यानासेकरण, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी एवं मनिका बत्रा और मौमा दास, सुथिरता मुखर्जी और पूजा सहश्रबुधे मिक्स्ड डबल्स - पूजा सहश्रबुधे और हरमीत देसाई, मनिका बत्रा और साथियान ग्यानासेकरण, मौमा दास और अचंत शरत कमल एवं मधुरिका पाटकर और सनिल शेट्टी # लॉन बॉल्स (सुबह 4.31 से) महिला पेयर्स - भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पुरुष सिंगल्स- कृष्णा ज़ालजो, पुरुष फ़ोर्स - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, महिला ट्रिपल्स - भारत vs कनाडा.