गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर अपने बेहतरीन अभियान को जारी रखा। वेटलिफ्टिंग के बाद अब शूटिंग में भी भारत का जलवा कायम है और आज श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। आठवें दिन यानि 12 अप्रैल को एथलेटिक्स (10), बीच वॉलीबॉल (2), साइकिलिंग (2), डाइविंग (2), जिमनास्टिक्स (1), लॉन बॉल्स (2), शूटिंग (1) और रेसलिंग (4) के अलग-अलग इवेंट में 24 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 12 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # एथलेटिक्स (सुबह 5.35 बजे से) हेप्थालन - पूर्णिमा हेम्ब्रम, ट्रिपल जम्प - अरपिंदर सिंह और राकेश बाबु एवी, लॉन्ग जम्प - नयना जेम्स और नीना पिंटो, डिस्कस थ्रो - नवजीत कौर ढिल्लन और सीमा अंटिल # बैडमिंटन (सुबह 6.31 बजे से) राउंड ऑफ़ 16: पुरुष सिंगल्स - एचएस प्रनोय और किदम्बी श्रीकांत, महिला सिंगल्स - साइना नेहवाल, पीवी सिन्धु और गड्डे रुत्विका शिवानी, मिक्स्ड डबल्स - अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईंराज, सिक्की रेड्डी और प्रणव चोपड़ा # हॉकी (शाम 6.45 बजे से) भारत vs ऑस्ट्रेलिया- महिला सेमीफाइनल # शूटिंग (सुबह 9.30 बजे से) महिला 50मी राइफल प्रोन - अंजुम मौदगिल और तेजस्विनी सावंत # स्क्वाश (सुबह 8 बजे से) मिक्स्ड डबल्स - जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू, दीपिका पल्लिकल और सौरव घोषाल (राउंड ऑफ़ 16) # टेबल टेनिस (सुबह 5 बजे से) पैरा टीटी 6-10 सिंगल्स - मैत्रयी सरकार और वैष्णवी सुतार
सभी इवेंट सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देखे जा सकते हैं और इसके अलावा सोनी लिव पर भी आप इन खेलों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।