गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत फ़िलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और कल पदकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा कायम है और अभी तक के सारे पदक इसी इवेंट में आये हैं। तीसरे दिन यानि 7 अप्रैल को साइकिलिंग (4), जिमनास्टिक्स (1), स्विमिंग (8), ट्रायथलन (3) और वेटलिफ्टिंग (3) के अलग-अलग इवेंट में 22 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 7 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # जिमनास्टिक्स (आर्टिस्टिक) पुरुष व्यग्तिगत फाइनल - योगेश्वर सिंह और महिला व्यक्तिगत फाइनल - अरुणा रेड्डी और प्रणति दास (सुबह 4.39 बजे से) # बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट क्वार्टरफाइनल: भारत vs मॉरिशस (सुबह 6.31 बजे से) # बॉक्सिंग (दोपहर 2.02 बजे से) महिला 60 kg : सरिता देवी , पुरुष 56 kg: हुसामुद्दीन मोहम्मद एवं 69 kg (मनोज कुमार) # बास्केटबॉल (दोपहर 1 बजे से) पुरुष: भारत vs इंग्लैंड, महिला: भारत vs मलेशिया # साइकिलिंग (सुबह 9.02 बजे से) पुरुष स्प्रिंट: साहिल कुमार, सानुराज पॉल सानंदराज और रंजीत सिंह