CWG 2018: 8 अप्रैल को होने वाले सभी इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम

गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत ने वेटलिफ्टिंग में दो और स्वर्ण पदक जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत फ़िलहाल पदक तालिका में चौथे स्थान पर है और पदकों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा कायम है और अभी तक के सारे 6 पदक इसी इवेंट में आये हैं। चौथे दिन यानि 8 अप्रैल को एथलेटिक्स (5), साइकिलिंग (4), जिमनास्टिक्स (5), लॉन बॉल्स (2), शूटिंग (3), स्विमिंग (8), टेबल टेनिस (1) और वेटलिफ्टिंग (3) के अलग-अलग इवेंट में 31 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 8 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # एथलेटिक्स (रात 2.30 बजे से) 20 किमी वॉक - इरफ़ान कोलोथुम थोडी और मनीष सिंह रावत (पुरुष) और 20 किमी वॉकिंग - खुशबीर कौर और सौम्या बेबी 400 मी - मुहम्मद अनस याहिया, शॉट पुट - तजिंदर पाल सिंह # बैडमिंटन (सुबह 6.31 बजे से) मिक्स्ड इवेंट सेमीफाइनल - भारत vs सिंगापुर # हॉकी (सुबह 5 बजे से) महिला पूल ए: भारत vs इंग्लैंड, पुरुष पूल बी: भारत vs वेल्स # टेबल टेनिस (सुबह 6.15 बजे से) महिला टीम सेमीफाइनल - भारत vs इंग्लैंड # शूटिंग (सुबह 6 बजे से) 10मी एयर पिस्टल - मनु भाकर और हीना सिद्धू स्कीट - सानिया शेख और महेश्वरी चौहान, स्मित सिंह, शिराज शेख 10मी एयर राइफल - रवि कुमार और दीपक कुमार # बॉक्सिंग (सुबह 7.47 बजे से) महिला 48 kg - एमसी मैरीकॉम, 69 kg - लोवलिना बोर्गोहीन, पुरुष 75 kg - विकास क्रिशन # जिमनास्टिक्स (आर्टिस्टिक) (सुबह 10.57 से) प्रणति नायक - वॉल्ट फाइनल, राकेश पात्रा - रिंग्स फाइनल # स्विमिंग (सुबह 7.08 से) साजन प्रकाश (100 मी बटरफ्लाई) # बास्केटबॉल (दोपहर एक बजे से) महिला: भारत vs न्यूजीलैंड पुरुष: भारत vs स्कॉटलैंड # साइकिलिंग (दोपहर 1.02 से) महिला किरिन: देबोराह हेरोल्ड और एलीना रेजी पुरुष टाइम ट्रायल - सानुराज पॉल सानंदराज, साहिल कुमार और रंजीत सिंह महिला स्क्रैच रेस - सोनाली मयंगलम्बम और मोनोरमा तोंगब्राम पुरुष 40 किमी पॉइंट रेस - मंजीत सिंह # वेटलिफ्टिंग महिला 69 kg - पूनम यादव, 75 kg - सीमा, पुरुष 94 kg - विकास ठाकुर सभी इवेंट सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देखे जा सकते हैं और इसके अलावा सोनी लिव पर भी आप इन खेलों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications