गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत ने तीन स्वर्ण सहित 6 पदक जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत फ़िलहाल पदक तालिका में चौथे स्थान पर है और पदकों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा कायम है और अभी तक के 4 स्वर्ण पदक इसी इवेंट में आये हैं। पांचवें दिन यानि 9 अप्रैल को एथलेटिक्स (6), बैडमिंटन (1), जिमनास्टिक्स (5), लॉन बॉल्स (2), शूटिंग (3), स्क्वाश (2), स्विमिंग (9), टेबल टेनिस (1) और वेटलिफ्टिंग (4) के अलग-अलग इवेंट में 33 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 9 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # एथलेटिक्स (सुबह 5.50 से) हाई जम्प - तेजस्विन शंकर, 400 मी - हिमा दास और एमआर पूवम्मा, 400 मी - मुहम्मद अनस याहिया, शॉट पुट - तजिंदर पाल सिंह, महिला 10000 मी - एल सुरिया # बैडमिंटन (दोपहर 1.01 बजे से) मिक्स्ड इवेंट फाइनल - भारत vs मलेशिया # टेबल टेनिस (सुबह 5 बजे से) पुरुष टीम सेमीफाइनल - भारत vs सिंगापुर # शूटिंग (सुबह 4.30 बजे से) 10 मी एयर राइफल - अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष, स्कीट - स्मित सिंह और शिराज शेख, 10 मी एयर पिस्टल - जीतू राय और ओम प्रकाश मिठरवाल # बॉक्सिंग (सुबह 8.02 बजे से) पुरुष 52 kg - गौरव सोलंकी, 60 kg - मनीष कौशिक # स्विमिंग (सुबह 6.05 बजे से) 50 मी फ्रीस्टाइल - वीरधवल खरे, 200 मी बैकस्ट्रोक - श्रीहरी नटराज # लॉन बॉल्स (सुबह 4.31 से) महिला पेयर्स - भारत vs वेल्स, पुरुष सिंगल्स - कृष्णा ज़ालजो, पुरुष फ़ोर्स - भारत vs दक्षिण अफ्रीका, महिला ट्रिपल्स - भारत vs फिजी, भारत vs पापुआ न्यू गिनी. सभी इवेंट सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देखे जा सकते हैं और इसके अलावा सोनी लिव पर भी आप इन खेलों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।