Commonwealth Games 2022 के पहले दिन 16 स्वर्ण पदक के लिए चार खेलों में मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग में सबसे ज्यादा सात स्वर्ण पदक शामिल थे। इसके अलावा साइकिलिंग में 6, ट्रायथलन में दो और आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में एक स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक जीते, वहीं न्यूजीलैंड ने तीन और मेजबान इंग्लैंड ने दो स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। कनाडा, स्कॉटलैंड और बरमूडा ने एक-एक स्वर्ण जीता।
आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के पहले दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# स्विमिंग में ऑस्ट्रेलिया के टिमोथी हॉज (पुरुष 100 मी बैकस्ट्रोक S9), जैक स्टबलेटी-कुक (पुरुष 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक), एलिजाह विनिंग्टन (पुरुष 400मी फ्रीस्टाइल), अरियारने टिटमस (महिला 200मी फ्रीस्टाइल) और मिक्स्ड 4*100 मी फ्रेस्टिले रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# साइकिलिंग के पुरुष टीम स्प्रिंट और महिला टीम परसूट में ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं महिला स्प्रिंट में ऑस्ट्रेलिया की जेसिका गैलाघर ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।
# न्यूजीलैंड की तरफ से साइकिलिंग के पुरुष टीम परसूट और महिला टीम स्प्रिंट ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा स्विमिंग में सोफिया पास्को (महिला 100मी फ्रीस्टाइल S9) ने स्वर्ण जीता।
# इंग्लैंड ने आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स (पुरुष टीम इवेंट) और ट्रायथलन (एलेक्स यी - पुरुष व्यक्तिगत स्प्रिंट) में स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की समर मैकिंटोश ने महिला 400मी मेडली स्विमिंग में स्वर्ण पदक जीता।
# स्कॉटलैंड के नील फाईची ने पुरुष 1000मी टाइम ट्रायल साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीता।
# बरमूडा की फ़्लोरा डफी ने ट्रायथलन - महिला व्यक्तिगत स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता।