Commonwealth Games 2022 के तीसरे दिन 24 स्वर्ण पदक के लिए 6 खेलों में मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग में सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण पदक शामिल थे। इसके अलावा साइकिलिंग में 6, ट्रायथलन और वेटलिफ्टिंग में तीन-तीन, रग्बी सेवेंस और आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में दो-दो स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ।
भारत ने तीसरे दिन दो पदक जीते और दोनों स्वर्ण पदक ही थे। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 9 स्वर्ण पदक जीते। मेजबान इंग्लैंड ने 6, न्यूजीलैंड ने तीन, दक्षिण अफ्रीका ने दो, नाइजीरिया और वेल्स ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग में पुरुष 67 kg वर्ग में जेरेमी लालरिनुंगा और पुरुष 73 kg वर्ग में अचिंत शेउली ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महिला रग्बी सेवेंस टीम ने स्वर्ण जीता। साइकिलिंग में मैथ्यू रिचर्डसन (पुरुष स्प्रिंट), क्रिस्टीना क्लोनन (महिला 500मी टाइम ट्रायल), जेसिका गैलाघर (महिला 1000मी टाइम ट्रायल) और जॉर्जिया बेकर (महिला 25किमी पॉइंट्स रेस) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया। अर्टिस्टिक्स जिमनास्टिक्स में जॉर्जिया गॉडविन (महिला ऑल-राउंड) ने भी स्वर्ण जीता।
स्विमिंग में एमा मैकियोन (महिला 50मी फ्रीस्टाइल), केली मैकियोन (महिला 100मी बैकस्ट्रोक) और महिला 4*200 मी फ्रीस्टाइल रिले टीम ने स्वर्ण जीता।
# इंग्लैंड की तरफ से स्विमिंग में जेम्स विल्बी (पुरुष 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक) और एलिस टाई (महिला 100मी बैकस्ट्रोक S8), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में जेक जर्मन (पुरुष ऑल-राउंड) और ट्रायथलन में डेविड एलिस (पुरुष PTVI), केटी क्रोहर्स्ट (महिला PTVI) और मिक्स्ड रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# न्यूजीलैंड की तरफ से स्विमिंग में लुईस क्लेयरबर्ट (200मी बटरफ्लाई) और जोशुआ विल्मर (पुरुष 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक SB8) एवं साइकिलिंग में कॉर्बिन स्ट्रॉन्ग (पुरुष 15किमी स्क्रैच रेस) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्विमिंग में तातियाना शोएनमेकर (महिला 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक) और रग्बी सेवेंस पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# वेल्स की तरफ से साइकिलिंग में जेम्स बॉल (पुरुष स्प्रिंट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# नाइजीरिया की तरफ से वेटलिफ्टिंग में रफियातु फोलशादे (महिला 59 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।