Commonwealth Games 2022 के चौथे दिन 28 स्वर्ण पदक के लिए 7 खेलों में मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग में सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण पदक शामिल थे। इसके अलावा जिमनास्टिक्स और जुडो में 5-5, साइकिलिंग में 4, वेटलिफ्टिंग में तीन, लॉन बॉल्स में दो और टेबल टेनिस में एक स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ।
चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 10 स्वर्ण पदक जीते। ऑस्ट्रेलिया ने 9, न्यूजीलैंड और कनाडा ने तीन-तीन और सायप्रस, सिंगापुर एवं दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के चौथे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# इंग्लैंड की तरफ से स्विमिंग में मैसी-समर्स न्यूटन (महिला 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक SB6), आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में जॉर्जिया-मे फेंटन (महिला अनइवन बार्स), कर्टनी टुलोच (पुरुष रिंग्स), जो फ्रेजर (पुरुष पॉमेल हॉर्स) और जेक जर्मन (पुरुष फ्लोर एक्सरसाइज), साइकिलिंग में लॉरा केनी (महिला 10km स्क्रैच रेस), जुडो में एश्ली मैकेंज़ी (पुरुष 60 kg), लॉन बॉल्स में पुरुष ट्रिपल्स टीम और वेटलिफ्टिंग में साराह डेविस (महिला 71 kg) और क्रिस मरे (पुरुष 81 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साइकिलिंग में मैथ्यू ग्लेट्ज़र (पुरुष 1000मी टाइम ट्रायल), जुडो में टिंका ईस्टन (महिला 52 kg), अर्टिस्टिक्स जिमनास्टिक्स में जॉर्जिया गॉडविन (महिला वॉल्ट) और लॉन बॉल्स में एलेन रायन (महिला सिंगल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
स्विमिंग में एमा मैकियोन (महिला 50मी बटरफ्लाई), केली मैकियोन (महिला 100मी बैकस्ट्रोक), काइल चामर्स (पुरुष 100मी फ्रीस्टाइल), मैथ्यू लेवी (पुरुष 50 मी फ्रीस्टाइल S7) और पुरुष 4*200 मी फ्रीस्टाइल रिले टीम ने स्वर्ण जीता।
# न्यूजीलैंड की तरफ से स्विमिंग में एंड्रू जेफ़कोट (50मी बैकस्ट्रोक) एवं साइकिलिंग में आरोन गेट (पुरुष 40किमी पॉइंट्स रेस) और एलिस एंड्रूज (महिला किरिन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की तरफ से स्विमिंग में समर मैकिंटोश (महिला 200मी मेडली), जुडो में क्रिस्टा डेगुची (महिला 57 kg) और वेटलिफ्टिंग में मौडे चेरोन (महिला 64 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जुडो में माइकला वाइटबोई (महिला 48 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# सायप्रस की तरफ से जुडो में जॉर्जियस बलरजिशविली (पुरुष 66 kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# सिंगापुर की महिला टेबल टेनिस टीम ने स्वर्ण पदक जीता।