Commonwealth Games 2022 के छठे दिन 30 स्वर्ण पदक के लिए 7 खेलों में मुकाबले हुए, जिसमें स्विमिंग में सबसे ज्यादा 9 स्वर्ण पदक शामिल थे। इसके अलावा एथलेटिक्स में 8, जुडो में पांच, वेटलिफ्टिंग में तीन, साइकिलिंग और स्क्वाश में दो-दो और लॉन बॉल्स में एक स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ।
छठे दिन मेजबान इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक जीते। कनाडा ने पांच स्वर्ण जीते, वहीं ऑस्ट्रेलिया एवं स्कॉटलैंड ने चार-चार, न्यूजीलैंड ने तीन और वेल्स, नॉर्दर्न आयरलैंड, केन्या, जमैका, कैमरून और पाकिस्तान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के छठे दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# इंग्लैंड की तरफ से स्विमिंग में बेंजामिन प्राउड (पुरुष 50मी फ्रीस्टाइल) और पुरुष 4*100 मी मेडली रिले टीम, साइकिलिंग - माउंटेन बाइक में एवी रिचर्ड्स (महिला क्रॉस कंट्री), जुडो में जमाल पेटग्रेव (पुरुष 90kg) और एमा रीड (महिला 78kg), स्क्वाश में जॉर्जिना केनेडी (महिला सिंगल्स), वेटलिफ्टिंग में एमिली कैम्पबेल (महिला +87kg) और एथलेटिक्स में कैटरीना जॉनसन-थॉम्पसन (महिला हेप्टाथलन) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की तरफ से स्विमिंग में निकोलस बेनेट (पुरुष 200मी फ्रीस्टाइल S14) और काइली मास (महिला 50मी बैकस्ट्रोक), जुडो में शेडी एलनाहास (पुरुष 100kg) और मार्क डेस्केन्स (पुरुष +100kg) एवं एथलेटिक्स में सारा मिटोन (महिला शॉट पट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्विमिंग में सैम शॉर्ट (पुरुष 1500मी फ्रीस्टाइल), अरियारने टिटमस (महिला 400मी फ्रीस्टाइल) और महिला 4*100 मी मेडली रिले टीम ने स्वर्ण जीता। इसके अलावा एथलेटिक्स में इवान ओ'हैनलॉन (पुरुष T 37/38 100मी) ने भी स्वर्ण जीता।
# स्कॉटलैंड की तरफ से स्विमिंग में डंकन स्कॉट (पुरुष 200मी मेडली), एथलेटिक्स में इलिश मैककोल्गन (महिला 10000मी), जुडो में सारा एडलिंगटन (महिला +78kg) और लॉन बॉल्स में महिला पेयर (पैरा B6-B8) ने स्वर्ण पदक जीता।
# न्यूजीलैंड की तरफ से एथलेटिक्स में हैमिश केर (पुरुष हाई जंप), साइकिलिंग - माउंटेन बाइक में सैमुएल गेज़ (पुरुष क्रॉस कंट्री) एवं स्क्वाश में पॉल कोल (पुरुष सिंगल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
# वेल्स की तरफ से एथलेटिक्स में हैरिसन वॉल्श (पुरुष डिस्कस थ्रो F42-44/61-64) ने स्वर्ण पदक जीता।
# नॉर्दर्न आयरलैंड की तरफ से स्विमिंग में बेथानी फर्थ (महिला 200मी फ्रीस्टाइल S14) ने स्वर्ण पदक जीता।
# केन्या की तरफ से एथलेटिक्स में फरडीनैंड ओमन्याला (पुरुष 100मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# जमैका की तरफ से एथलेटिक्स में एलेन थॉम्पसन (महिला 100मी) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कैमरून की तरफ से वेटलिफ्टिंग में जूनियर न्याबेयेऊ (पुरुष 109kg) ने स्वर्ण पदक जीता।
# पाकिस्तान की तरफ से वेटलिफ्टिंग में नूह दस्तगीर बट्ट (पुरुष +109kg) ने स्वर्ण पदक जीता।