Commonwealth Games 2022 के सातवें दिन 15 स्वर्ण पदक के लिए 5 खेलों में मुकाबले हुए, जिसमें एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 6 स्वर्ण पदक शामिल थे। इसके अलावा पैरा पावरलिफ्टिंग में 4, साइकिलिंग और डाइविंग में दो-दो और जिमनास्टिक्स में एक स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ।
सातवें दिन भारत ने एक और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा चार स्वर्ण पदक जीते। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने तीन, नाइजीरिया ने दो और बहामास, कनाडा, जमैका, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के सातवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:
# भारत की तरफ से पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर (पुरुष हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एथलेटिक्स में मैडिसन डी रोजारियो (महिला T 53/54 1500मी) और मैथ्यू डेनी (पुरुष डिस्कस थ्रो) एवं साइकिलिंग - रोड में ग्रेस ब्राउन (महिला टाइम ट्रायल) और रोहन डेनिस (पुरुष टाइम ट्रायल) ने स्वर्ण पदक जीता।
# इंग्लैंड की तरफ से डाइविंग में जैक डेविड लाफर (पुरुष 1मी स्प्रिंगबोर्ड) और एंड्रिया सिरीएक्स (महिला 10मी प्लेटफार्म) एवं पैरा पावरलिफ्टिंग में ज़ो न्यूसन (महिला लाइटवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# नाइजीरिया की तरफ से एथलेटिक्स में गुडनेस न्वाचुक्वू (महिला डिस्कस थ्रो F42-44/61-64) और पैरा पावरलिफ्टिंग में एलिस ओलुवाफ़ेमियाओ (महिला हेवीवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# बहामास की तरफ से एथलेटिक्स में लाकुआन नैरन (पुरुष लॉन्ग जंप) ने स्वर्ण पदक जीता।
# कनाडा की तरफ से रिद्मिक जिमनास्टिक्स में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
# जमैका की तरफ से एथलेटिक्स में रशीद ब्रॉडबेल (पुरुष 110मी हर्डल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।
# मलेशिया की तरफ से पैरा पावरलिफ्टिंग में बोनी गुस्टीन (पुरुष लाइटवेट) ने स्वर्ण पदक जीता।
# दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एथलेटिक्स में एनडोडोमज़ी एनटूटू (पुरुष T 11/12 100मी) ने स्वर्ण पदक जीता।