CWG 2022 में आठवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

Commonwealth Games 2022 - 5th August Gold Medal Winners
Commonwealth Games 2022 - 5th August Gold Medal Winners

Commonwealth Games 2022 के आठवें दिन 17 स्वर्ण पदक के लिए 5 खेलों में मुकाबले हुए, जिसमें रेसलिंग में सबसे ज्यादा 6 स्वर्ण पदक शामिल थे। इसके अलावा एथलेटिक्स में 5, डाइविंग में तीन, लॉन बॉल्स में दो और जिमनास्टिक्स में एक स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ।

आठवें दिन भारत ने तीन स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। मेजबान इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा पांच स्वर्ण पदक जीते। कनाडा और नाइजीरिया ने दो-दो एवं ग्रेनाडा, जमैका, केन्या, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के आठवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:

# भारत की तरफ से रेसलिंग में बजरंग पूनिया (पुरुष 65kg वर्ग), साक्षी मलिक (महिला 62kg) और दीपक पूनिया (पुरुष 86kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# इंग्लैंड की तरफ से एथलेटिक्स में नाथन मैगिर (पुरुष T53/54 1500मी), डाइविंग में जैक डेविड लाफर-एंथनी हार्डिंग (पुरुष सिंक्रोनाइज 3मी स्प्रिंगबोर्ड) और मैटी ली-नोआह विलियम्स (पुरुष सिंक्रोनाइज 10मी प्लेटफार्म), लॉन बॉल्स में महिला पेयर्स टीम एवं रिद्मिक जिमनास्टिक्स में मार्फा एकिनोवा (व्यक्तिगत ऑलराउंड) ने स्वर्ण पदक जीता।

# कनाडा की तरफ से डाइविंग में मिया वैली (महिला 1मी स्प्रिंगबोर्ड) और रेसलिंग में अमर ढेसी (पुरुष 125kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# नाइजीरिया की तरफ से रेसलिंग में ओडुनायो अडेकुओरोये (महिला 57kg) और ब्लेसिंग ओबोरुडुडु (महिला 68kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ग्रेनाडा की तरफ से एथलेटिक्स में लिंडन विक्टर (पुरुष डिकेथलॉन) ने स्वर्ण पदक जीता।

# जमैका की तरफ से एथलेटिक्स में शनिएका रिकेट्स (महिला ट्रिपल जंप) ने स्वर्ण पदक जीता।

# केन्या की तरफ से एथलेटिक्स में जैकलीन चिपकोएच (महिला 3000मी स्टीपलचेस) ने स्वर्ण पदक जीता।

# न्यूजीलैंड की तरफ से एथलेटिक्स में टॉम वॉल्श (पुरुष शॉट पट) ने स्वर्ण पदक जीता।

# स्कॉटलैंड की तरफ से लॉन बॉल्स पैरा मिक्स्ड पेयर टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

Quick Links