Commonwealth Games 2022 में 31 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों ने 12 स्पोर्ट्स के अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लिया। वेटलिफ्टिंग में भारत ने फिर से कमाल किया और दो स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। भारत के अभी तक के सभी 6 पदक वेटलिफ्टिंग में ही आये हैं।
आइये नज़र डालते हैं CWG 2022 के तीसरे दिन भारत के प्रदर्शन पर:
# बैडमिंटन - मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया।
# बॉक्सिंग - निखत ज़रीन ने महिला 50 kg के राउंड ऑफ 16 में मोज़ांबिक के हेलेना इस्माइल को एकतरफा मुकाबले में हराया। पुरुष 92+ kg वर्ग के राउंड ऑफ 16 में भारत के सागर ने कैमरून के मैक्सिम येगनोंग ने हराया। पुरुष 63.5 kg के राउंड ऑफ 16 में भारत के शिव थापा को स्कॉटलैंड के रीस लिंच और 75 kg वर्ग के राउंड ऑफ 16 में भारत के सुमित कुंडू को ऑस्ट्रेलिया के कैलम पीटर्स ने हराया।
# क्रिकेट (महिला टी20) - भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।
# साइकिलिंग - पुरुष स्प्रिंट में एसो एल्बेन, ई डेविड बेकहम एवं रोनाल्डो फाइनल में नहीं पहुंच सके। एसो एल्बेन और ई डेविड बेकहम क्वालिफिकेशन राउंड में 23वें और 18वें स्थान पर रहे। वहीं रोनाल्डो ने क्वालिफिकेशन राउंड में 13वां रैंक हासिल किया, लेकिन पहले राउंड में बाहर हो गए।
पुरुष स्क्रैच रेस में नमन कपिल क्वालिफिकेशन राउंड में ही 11वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए, वहीं विश्वजीत सिंह फाइनल में पहुंचे लेकिन फिनिश नहीं कर सके। महिला टाइम ट्रायल में मयूरी लुटे 18वें स्थान पर रहीं।
# आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स - पुरुष ऑल-राउंड फाइनल में योगेश्वर सिंह 15वें और महिला ऑल-राउंड फाइनल में ऋतुजा नटराज 17वें स्थान पर रहीं।
# हॉकी - भारतीय पुरुष टीम ने पूल बी में घाना को 11-0 से हराया।
# लॉन बॉल्स - महिला सिंगल्स में भारत की तानिया चौधरी ने नॉर्दर्न आयरलैंड की शॉना ओ'नील को 21-12 से हराया, लेकिन क्वार्टरफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं।
पुरुष पेयर्स में भारत ने ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड को 18-15 से हराया, लेकिन क्वार्टरफाइनल में नॉर्दर्न आयरलैंड ने उन्हें 26-8 से हरा दिया।
महिला फोर्स के क्वार्टरफाइनल में भारत ने नॉरफोक आइलैंड को 17-9 से हराया।
# स्क्वाश - पुरुष सिंगल्स में भारत के सौरभ घोषाल ने राउंड ऑफ 16 में कनाडा के डेविड बैलरगियोन को हराया। महिला सिंगल्स में जोशना चिनप्पा ने राउंड ऑफ 16 में न्यूजीलैंड की कैटलिन वॉट्स को हराया।
# स्विमिंग - 200 मी बटरफ्लाई में साजन प्रकाश क्वालिफिकेशन राउंड में 9वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।
# टेबल टेनिस - भारतीय पुरुष टीम ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को 3-0 से हराया।
# ट्रायथलन - भारत की मिक्स्ड रिले टीम 10वें स्थान पर रही।
# वेटलिफ्टिंग
पुरुष 67 kg वर्ग में जेरेमी लालरिनुंगा और पुरुष 73 kg वर्ग में अचिंत शेउली ने स्वर्ण पदक जीता। महिला 59 kg वर्ग में भारत की पॉपी हज़ारिका सातवें स्थान पर रहीं।