Commonwealth Games 2022 में 4 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने 9 स्पोर्ट्स के अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लिया। सातवें दिन भारत ने कुल मिलाकर दो पदक जीते, जिसमें एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक रहा। पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत ने स्वर्ण और लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता।
आइये नज़र डालते हैं CWG 2022 के सातवें दिन भारत के प्रदर्शन पर:
# एथलेटिक्स - पुरुष लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने रजत पदक जीता, वहीं मोहम्मद अनीस याहिया पांचवें स्थान पर रहे।
महिला 200मी हीट (क्वालीफाइंग राउंड) में हिमा दास पहले स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
महिला हैमर थ्रो क्वालीफाइंग राउंड में मंजू बाला 11वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं सरिता सिंह 13वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
# बैडमिंटन - महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और आकर्षि कश्यप एवं पुरुष सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बनाया। मिक्स्ड डबल्स में अश्विनी पोनप्पा एवं सुमीत रेड्डी की जोड़ी को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा।
# बॉक्सिंग - पुरुष 51kg वर्ग में अमित पंघल, पुरुष 67kg में रोहित टोकस, पुरुष +92kg में सागर और महिला 60kg वर्ग में जैस्मिन लम्बोरिया ने क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत के लिए पदक सुनिश्चित कर दिया।
# जिमनास्टिक्स - महिला रिद्मिक में बवलीन कौर 28वें स्थान पर रहीं।
# हॉकी - भारतीय पुरुष टीम ने पूल बी में वेल्स को 4-1 से हराया। सेमीफाइनल में 6 अगस्त को भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
# लॉन बॉल्स - पुरुष सिंगल्स में मृदुल बोर्गोहैन को जर्सी के रॉस डेविस ने 21-13 से हराया। चार मैचों में दो हार की वजह से मृदुल क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना सके।
# पैरा पावरलिफ्टिंग - पुरुष हेवीवेट वर्ग में सुधीर ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
महिला लाइटवेट में मनप्रीत कौर चौथे और सकीना खातून पांचवें स्थान पर रहीं। पुरुष लाइटवेट में परमजीत कुमार का एक भी लिफ्ट सही नहीं रहा और वह आखिरी स्थान पर रहे।
# स्क्वाश - महिला डबल्स में दीपिका पल्लीकल एवं जोशना चिनप्पा और मिक्स्ड डबल्स में दीपिका पल्लीकल एवं सौरव घोषाल ने जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष डबल्स में वेलावन सेंथिलकुमार एवं अभय सिंह ने राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
मिक्स्ड डबल्स में जोशना चिनप्पा एवं हरिंदर पाल संधू को राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा। महिला डबल्स में सुनैना कुरुविला एवं अनाहत सिंह ने राउंड ऑफ 32 में जीत हासिल की, लेकिन राउंड ऑफ 16 में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।
# टेबल टेनिस - महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और रीत रिष्या टेनिसन ने जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। पुरुष डबल्स में सनिल शेट्टी एवं हरमीत देसाई और अचंत शरत कमल एवं साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी ने जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। मिक्स्ड डबल्स में मनिका बत्रा एवं साथियान ज्ञानशेखरन और श्रीजा अकुला एवं अचंत शरत कमल की जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। रीत रिष्या टेनिसन एवं सनिल शेट्टी की जोड़ी को राउंड ऑफ 64 में हार का सामना करना पड़ा।
महिला सिंगल्स C3–5 में भारत की भविना पटेल और सोनलबेन पटेल एवं पुरुष सिंगल्स C3–5 में राज अलगर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पुरुष सिंगल्स C3–5 में राज अलगर ने पहले मैच में जीत दर्ज की लेकिन दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। महिला सिंगल्स C6–10 में सहाना रवि ग्रुप स्टेज में तीन लगातार हार के साथ बाहर हो गईं।