इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) की शुरुआत हो गई। इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देश हिस्सा ले रहे हैं और भारतीय टीम की अगुवाई ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने किया। पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह 200 से ऊपर की भारतीय दल के ध्वजवाहक बने।
कॉमनवेल्थ गेम्स में 29 जुलाई से इवेंट की शुरुआत होगी और भारत पिछले बार की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा। गौरतलब है कि 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए खेलों में भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 66 पदक जीते थे।
आइये नज़र डालते हैं Commonwealth Games 2022 के ओपनिंग सेरेमनी की कुछ प्रमुख तस्वीरों पर:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा, जिसमें 20 स्पोर्ट्स के अलग-अलग इवेंट में कुल मिलाकर 280 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले होंगे। भारत के खिलाड़ी इसमें से 16 स्पोर्ट्स के अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। अब देखना है कि इस बार क्या टीम इंडिया अंक तालिका के टॉप 3 में रह पाती है या नहीं?