CWG 2018: निशानेबाजी में हिना सिद्धू ने जीता गोल्ड मेडल

गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलो में भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल गया है। महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल में स्टार निशानेबाज हिना सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं इसी स्पर्धा में भारत की अनु सिंह ने निराश किया और वो कोई भी पदक नहीं जीत सकी। हिना ने कुल 579 का स्कोर करके फाइनल में प्रवेश किया था। ऑस्ट्रेलिया की एलिना गलिबोविच ने रजत और मलेशिया की अलिया सजाना अजहारी ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में भी हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल जीता था और अब गोल्ड पर भी निशाना लगा दिया। हिना सिद्धू ने कुछ ही समय पहले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके बाद उनके कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड की उम्मीदें बढ़ गई थीं और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया। अगस्त 1989 में पंजाब के लुधियाना में पैदा हुई हिना सिद्धू के भाई करनवीर सिंह जूनियर स्तर पर शूटिंग मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। हिना ने साल 2012 में शूटिंग कोच रौनक पंडित से शादी की थी। उनके ससुर अशोक पंडित शूटिंग द्रोणाचार्य अवार्डी हैं। हिना सिद्धू ने बीडीएस तक पढ़ाई की है। हिना सिद्धू साल 2008 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 2012 और 2016 के ओलंपिक खेलो में भी वो भारत को प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। भारत को तगड़ा झटका तब लगा जब अनुभवी निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह एक पदक नहीं जीत सके और एलिमिनेट हो गए। वहीं पैराहेवीवेट पावरलिफ्टिंग में भारत के सचिन चौधरी ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने कुल 181 प्वाइंट हासिल किए। भारत के अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओ में अब कुल मिलाकर 21 पदक हो गए हैं। भारत ने अभी 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। पदक तालिका में भारत अभी तीसरे नंबर पर है। 41 गोल्ड, 34 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज समेत कुल 109 पदकों के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पदक तालिका में पहले पायदान पर है। वहीं 23 गोल्ड, 26 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवे स्थान पर है। भारतीय टीम को अब भी अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं से मेडल मिलने की उम्मीद है।

Edited by Staff Editor