भारत को गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलो में एक और मेडल मिल गया है। वेटलिफ्टिंग में पुरुषों के 59 किलोग्राम कैटेगरी में 18 साल के दीपक लाथर ने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वहीं वेटलिफ्टिंग में महिलाओं की 58 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की सरस्वती राउत बाहर हो गई हैं और इसके साथ ही उनसे पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई। दीपक लाथर ने स्नैच राउंड में कुल 136 किलोग्राम का वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 159 किलोग्राम भार उठाया।लाथर को 138 और 162 किलोग्राम का भार उठाना था लेकिन वह असफल हो गए। इस वर्ग का गोल्ड मेडल वेल्स के डजिसने के नाम रहा जिन्होंने कुल 299 किलो भार उठाया। श्रीलंका के वेटलिफ्टर ने 297 किलोग्राम वजन उठाते हुए रजत पदक अपने नाम किया। गौरतलब है 18 साल के दीपक लाथर ने इस कॉनवेल्थ गेम्स में डेब्यू किया है। वो हरियाणा के रहने वाले हैं। पदक लेते समय उनकी आंखो में आंसू भी थे। इस जीत के साथ ही भारत के 2 स्वर्ण पदक समेत कुल 4 पदक हो गए हैं। अभी तक भारत ने दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है। चारों ही मेडल वेटलिफ्टिंग से आए हैं। दीपक लाथर की जीत के बाद उन्हें चारों तरफ से बधाईंया मिल रही है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर दीपक लाथर को बधाई दी।
पीएमओ से भी दीपक लाथर को बधाई मिली।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी उनको बधाई दी।