गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय महिलाओं ने सिंगापुर को फाइनल मुकाबले में 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ये भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का कॉमनवेल्थ खेलो में सबसे अच्छा प्रदर्शन है। भारत अभी तक दूसरा देश है जिसने महिला टेबल टेनिस के टीम इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। मनिका बत्रा ने सबसे पहले विश्व की नंबर 4 खिलाड़ी सिंगापुर की तायनवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से हराया। इसके बाद मधुरिका पाटकर को अगले मैच में हार का सामना करना पड़ा और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। हालांकि इसके बाद उनकी और मोउमा दास की जोड़ी ने डबल्स में सिंगापुर की यिहान झोउ और मेंग्यू यू की जोड़ी को हराकर 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद फिर से मनिका बात्रा ने यिहान झोउ को 11-7, 11-3 और 11-7 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। भारत के कुल मिलाकर अब 12 पदक हो गए हैं। भारतीय टीम ने अभी तक 7 गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारतीय टीम पदक तालिका में अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 31 स्वर्ण पदक के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 19 स्वर्ण पदक के साथ इंग्लैंड दूसरे और 7 गोल्ड मेडल के साथ कनाडा तीसरे नंबर पर है। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई थी और 14 अप्रैल को इसका समापन होगा। देखने वाली बात होगी भारतीय टीम का प्रदर्शन तब तक कैसा रहता है।