गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। निशानेबाजी में भारत के जीतू राय ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के ही ओम मिठारवाल को इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला। जीतू राय ने कुल 235.1 अंक हासिल किए और इस स्पर्धा का नया रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने कुल 233.5 अंक हासिल किए और सिल्वर मेडल जीता, जबकि कांस्य पदक जीतने वाले ओम मिथारवल ने 214.3 अंक हासिल किए। पिस्टल किंग के नाम से मशहूर जीतू से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद पहले से ही थी और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया। 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर, दो वर्ल्ड कप सिल्वर, इंचियोन एशियाड में स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किया। 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने कांस्य पदक जीता था और 2017 ब्रिस्बेन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। नेपाल के संखुवासभा गाँव में जन्मे जीतू के पिता भारतीय फ़ौज में थे। उन्होंने चीन और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जंग में हिस्सा लिया था। 20 साल की उम्र में जीतू भी भारतीय सेना में भर्ती हो गए। एक संधि के तहत गोरखा रेजिमेंट में गोरखा सैनिक भारतीय सेना में भर्ती किए जाते हैं। इससे पहले निशानेबाजी में 16 साल की मनु भाकर ने गोल्ड मेडल जीता था और हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। मनु भाकर ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की थी और इतनी कम उम्र में गोल्ड मेडल जीत उन्होंने इतिहास रच दिया था। I'm loving each and every moment of #CommonwealthGames2018 What a terrific performance. Commendable! ?@JituRai adds another gold in the tally ???#GC2018 pic.twitter.com/qJwFXyxF9o — Vijender Singh (@boxervijender) April 9, 2018