गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भी भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा और आज भारतीय खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण सहित 7 पदकों पर कब्जा किया। भारत ने आज शूटिंग, मिक्स्ड टीम बैडमिंटन और महिला टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता और इसके अलावा शूटिंग में दो कांस्य और एक रजत के अलावा वेटलिफ्टिंग में भी एक रजत पर कब्ज़ा किया। पांचवें दिन के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया 39 स्वर्ण सहित 106 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड 22 स्वर्ण सहित 63 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है और भारत ने फिलहाल 10 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। आइये नज़र डालते हैं भारत पांचवें दिन के प्रदर्शन पर: # शूटिंग पुरुषों के 10मी एयर पिस्टल इवेंट में जीतू राय (235.1) ने गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता, वहीं ओम मिठारवाल (214.3) ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। महिलाओं के 10मी एयर राइफल इवेंट मेहुली घोष (247.2) ने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए रजत और अपूर्वी चंदेला (225.3) ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों के स्कीट में स्मित सिंह छठे स्थान पर रहे। # बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। भारत के लिए साइना नेहवाल ने अपना सिंगल्स मुकाबला जीतकर स्वर्ण पक्का किया। उनके अलावा सात्विकसाईंराज और अश्विनी पोनप्पा ने मिक्स्ड डबल्स और किदम्बी श्रीकांत ने अपना सिंगल्स मुकाबला जीता। # टेबल टेनिस पुरुषों के टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। # वेटलिफ्टिंग पुरुषों के 105 kg वर्ग में परदीप सिंह (352 kg) ने रजत पदक जीता। पुरुषों के 105+ kg वर्ग में गुरदीप सिंह चौथे स्थान पर रहे। महिलाओं के 90 kg वर्ग में लालछानहिमि आठवें और 90 kg वर्ग में पूर्णिमा पांडे छठे स्थान पर रहीं। # एथलेटिक्स हाई जंप क्वालीफाइंग में तेजस्विन शंकर पांचवें स्थान पर रहे। महिलाओं के 400मी में हिमा दास ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, वहीं एमआर पूवम्मा क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गईं। पुरुषों के 400मी सेमीफाइनल में मुहम्मद अनस याहिया पहले स्थान पर रहे। शॉट पुट में तजिंदर पाल सिंह आठवें और महिलाओं के 10000मी में एल सुरिया 13वें स्थान पर रहीं। # बॉक्सिंग पुरुष 52 kg वर्ग में गौरव सोलंकी ने घाना के अकिमोस अन्नंग को 5-0 और 60 kg वर्ग में मनीष कौशिक ने त्रिनिदाद एंड टोबागो के माइकल एलेक्जैंडर को 4-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। # स्विमिंग 50 मी फ्रीस्टाइल में वीरधवल खरे अपनी हीट में छठे और 200 मी बैकस्ट्रोक में श्रीहरी नटराज भी अपनी हीट में छठे स्थान पर रहे। # लॉन बॉल्स महिला पेयर्स में भारत ने वेल्स को 20-16 से, पुरुष सिंगल्स में कृष्णा ज़ालजो ने केन्या के सेफास किम्वाकी किमानी को 21-12 से और इंग्लैंड के रॉबर्ट पैक्सटन ने कृष्णा को 21-19 से, पुरुष फ़ोर्स में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 19-7 से और महिला ट्रिपल्स में फिजी ने भारत को 23-15 और भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 24-6 से हराया।