गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक सहित 6 पदकों पर कब्जा किया। पहले तीन दिन में वेटलिफ्टिंग में चार स्वर्ण जीतने के बाद भारत ने वेटलिफ्टिंग में एक और स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा शूटिंग और महिला टेबल टेनिस में भी भारत ने आज स्वर्ण पदक जीता। चौथे दिन के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया 31 स्वर्ण सहित 84 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड 19 स्वर्ण सहित 47 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत फिलहाल सात स्वर्ण सहित 12 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। आइये नज़र डालते हैं भारत के चौथे दिन के प्रदर्शन पर: # टेबल टेनिस भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया। # शूटिंग महिलाओं के 10 मी एयर पिस्टन इवेंट में भारत की मनु भाकर (240.9, कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड) ने स्वर्ण और हिना सिद्धू (234) ने रजत पदक जीता। पुरुषों के 10 मी एयर राइफल में भारत के रवि कुमार (224.1) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के स्कीट में सानिया शेख चौथे स्थान पर रहीं और महेश्वरी चौहान फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। पुरुषों के स्कीट क्वालिफिकेशन में शिराज़ शेख सातवें और स्मित सिंह 11वें स्थान पर रहे। # वेटलिफ्टिंग महिलाओं के 69 kg वर्ग में पूनम यादव (222 kg) ने स्वर्ण और पुरुषों के 94 kg वर्ग में विकास ठाकुर (351) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के 75 kg वर्ग में सीमा छठे स्थान पर रहीं। # एथलेटिक्स 20 किमी वॉक में इरफ़ान कोलोथुम थोडी 13वें और मनीष सिंह रावत छठे स्थान पर रहे। महिलाओं में खुशबीर कौर चौथे स्थान पर रहीं और सौम्या बेबी डिसक्वालीफाई हो गईं। 400 मी मुहम्मद अनस याहिया ने और शॉट पुट में तेजिंदर सिंह ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। # हॉकी महिलाओं ने इंग्लैंड को 2-1 और पुरुषों ने वेल्स को 4-3 से हराया। # बैडमिंटन टीम इवेंट के सेमीफाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराया। # बॉक्सिंग महिलाओं के 48kg वर्ग में एमसी मैरीकॉम ने स्कॉटलैंड की मेगन गॉर्डन को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में और पुरुषों के 75 kg वर्ग में विकाश क्रिशन ने ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमरविल को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। महिलाओं के 69 kg वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारत की लोवलिना बोर्गोहीन को इंग्लैंड की सैंडी रयान ने 3-2 से हराया। # जिमनास्टिक्स वॉल्ट फाइनल में प्रणति नायक और रिंग्स फाइनल में राकेश पात्रा आखिरी स्थान पर रहे। # स्विमिंग 100 मी बटरफ्लाई में साजन प्रकाश अपने हीट में दूसरे स्थान पर रहे। # बास्केटबॉल पुरुषों में स्कॉटलैंड ने भारत को 96-81 से और महिलाओं में न्यूजीलैंड ने भारत को 90-55 से हराया। # साइकिलिंग महिला किरिन में देबोराह हेरोल्ड और एलीना रेजी क्वालीफाई नहीं कर सकीं। पुरुष टाइम ट्रायल में साहिल कुमार, रंजीत सिंह और सानुराज पॉल सानंदराज क्रमशः 20वें, 21वें और 22वें स्थान पर रहे। महिला स्क्रैच रेस में सोनाली मयंगलम्बम और मोनोरमा तोंगब्राम क्वालीफाई नहीं करे सकीं। पुरुष 40 किमी पॉइंट रेस में मंजीत सिंह 14वें स्थान पर रहे।