CWG 2018: भारत के सातवें दिन के प्रदर्शन पर एक नज़र

गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भी भारत का बढ़िया प्रदर्शन जारी रहा और आज भारतीय खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। भारत ने आज फिर से शूटिंग में एक स्वर्ण पदक जीता और इसके अलावा शूटिंग में ही दो कांस्य पदक भी जीते। सातवें दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया 57 स्वर्ण सहित 145 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड 25 स्वर्ण सहित 76 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है और भारत ने फिलहाल 12 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्ज़ा बरकरार रखा है। आइये नज़र डालते हैं भारत सातवें दिन के प्रदर्शन पर: # शूटिंग महिला डबल ट्रैप में श्रेयसी सिंह (96+2) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया, वहीं वर्षा वर्मन चौथे स्थान पर रहीं। पुरुष डबल ट्रैप में अंकुर मित्तल (53) ने कांस्य पदक जीता और मोहम्मद असब चौथे स्थान पर रहे। 50मी पिस्टल इवेंट में ओम प्रकाश मिठारवाल (201.1) ने कांस्य पदक जीता और जीतू राय आश्चर्यजनक तरीके से आखिरी स्थान पर रहे। # एथलेटिक्स लॉन्ग जम्प में नयना जेम्स और नीना पिंटू फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। महिला 400मी में हिमा दास छठे और पुरुषों के हाई जंप में तेजस्विन शंकर भी छठे स्थान पर रहे। # बैडमिंटन महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और गड्डे रुत्विका शिवानी, पुरुष सिंगल्स में किदम्बी श्रीकांत और एचएस प्रनोय एवं मिक्स्ड डबल्स में अश्विनी पोनप्पा/सात्विकसाईंराज और सिक्की रेड्डी और प्रणव चोपड़ा की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वालीफाई किया। # बॉक्सिंग 48 kg वर्ग के सेमीफाइनल में एमसी मैरी कॉम ने श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्षी को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं 52 kg वर्ग में गौरव सोलंकी ने पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा को 5-0 से, 60 kg वर्ग में मनीष कौशिक ने इंग्लैंड के कैलम फ्रेंच को 5-0 से और 75 kg वर्ग में विकास क्रिशन ने ज़ाम्बिया के बेनी मुज़ियो को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन 51 kg वर्ग क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड की लिसा वाइटसाइड ने पिंकी को 3-2 से और ऑस्ट्रेलिया की अंजा स्ट्रिड्समैन ने सरिता देवी को 5-0 से हरा दिया। # हॉकी पूल बी के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4-3 से हराकर ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया और सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। # स्क्वाश पुरुष डबल्स में विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन ने वेल्स के पीटर क्रीड और जोएल मेकिन को 2-1 से, महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल ने वेल्स की टेस्नी इवांस और डियोन सैफरी की जोड़ी को 2-1 से और माल्टा की डियाने केलास और कोलेट सुल्ताना की जोड़ी को 2-0 से एवं मिक्स्ड डबल्स में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू ने स्कॉटलैंड की लिसा एटकेन और केविन मोरान की जोड़ी को 2-0 से हराया। # टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में अचंत शरत कमल, हरमीत देसाई और साथियान ग्यानासेकरण ने एवं महिला सिंगल्स में मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने अपने मुकाबले जीते। पुरुष डबल्स में अचंत शरत कमल/साथियान ग्यानासेकरण और हरमीत देसाई /सनिल शेट्टी ने एवं महिला डबल्स में सुथिरता मुखर्जी/पूजा सहश्रबुधे ने अपना मुकाबला जीता। मिक्स्ड डबल्स में मौमा दास/अचंत शरत कमल, मधुरिका पाटकर/सनिल शेट्टी एवं मनिका बत्रा/साथियान ग्यानासेकरण ने अपने मुकाबले जीते, लेकिन पूजा सहश्रबुधे और हरमीत देसाई को हार का सामना करना पड़ा। # लॉन बॉल्स महिला पेयर्स में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 19-17 को, पुरुष सिंगल्स में न्यूजीलैंड के शैनन मैकिलरॉय ने कृष्णा ज़ालजो को 21-0 से, पुरुष फ़ोर्स में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19-15 से और महिला ट्रिपल्स में कनाडा ने भारत को 19-10 से हराया।