गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भी भारत का बढ़िया प्रदर्शन जारी रहा और आज भारतीय खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। भारत ने आज फिर से शूटिंग में एक स्वर्ण पदक जीता और इसके अलावा पावरलिफ्टिंग में एक कांस्य अपने नाम किया। छठे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया 50 स्वर्ण सहित 130 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड 24 स्वर्ण सहित 74 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है और भारत ने फिलहाल 11 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया हुआ है। आइये नज़र डालते हैं भारत छठे दिन के प्रदर्शन पर: # शूटिंग 25 मी पिस्टल में हीना सिद्धू (38, गेम्स रिकॉर्ड) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया, वहीँ अन्नू सिंह छठे स्थान पर रहीं। 50 मी राइफल प्रोन में चैन सिंह चौथे और गगन नारंग सातवें स्थान पर रहे। # पावरलिफ्टिंग पैरा हेवीवेट में सचिन चौधरी (181 अंक) ने कांस्य पदक जीता। महिला लाइटवेट में सकीना खातून पांचवें और पुरुष लाइटवेट में फरमान बाशा पांचवें और अशोक 11वें स्थान पर रहे। # एथलेटिक्स 400 मी फाइनल में मुहम्मद अनस याहिया चौथे स्थान पर रहे। महिला 400 मी सेमीफाइनल में हिमा दास तीसरे स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। 400 मी हर्डल्स में धारून अय्यासामी अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल में नहीं पहुंच सके। # बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ़ 64 में भारत ने गर्नसे को 2-0 से हराया। # बॉक्सिंग पुरुष 49 kg में अमित ने स्कॉटलैंड के अकील अहमद को 4-1 से, 91 kg ने नमन तंवर ने समोआ के फ्रैंक मसोए को 5-0 से, 56 kg में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने ज़ाम्बिया के एवरेस्टो मुलेंगा को 5-0 से , 69 kg में मनोज कुमार ने टेरी निकोलस को 4-1 से और 91 kg(+) में सतीश कुमार ने त्रिनिदाद एंड टोबागो के नाइजल पॉल को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। # हॉकी पुरुष टीम ने मलेशिया को 2-1 से और महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया। # स्क्वाश महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल ने पाकिस्तान की फैज़ा ज़फर और मदीना ज़फर को 2-1 से, मिक्स्ड डबल्स में दीपिका पल्लिकल और सौरव घोषाल ने गयाना के मैरी फुंग-आ-फाट और जेसन रे-खलील को और पाकिस्तान के मदीना ज़फर और तय्यब असलम को 2-0 और जोशना चिनप्पा एवं हरिंदर पाल संधू के केमन आइलैंड के कैरोलिन लैंग और जेकब केली को 2-0 से हराया। # टेबल टेनिस पैरा टीटी 6-10 सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की मेलिसा टैपर ने मैत्रयी सरकार और कनाडा की स्टेफनी चैन ने वैष्णवी सुतार को 3-0 से हराया। # स्विमिंग 50 मी पैरा फ्रीस्टाइल में वैष्णवी जगताप छठे स्थान पर रहीं। 1500मी में साजन प्रकाश सातवें स्थान पर रहे। # लॉन बॉल्स (सुबह 4.31 से) महिला पेयर्स में भारत ने जर्सी को 21-12 और नॉर्दर्न आयरलैंड ने भारत को 15-14 से, पुरुष सिंगल्स में कृष्णा ज़ालजो ने फिजी के अरुण कुमार को 21-12 से और जमैका के एंड्रू नेवेल ने कृष्णा को 21-18 से, पुरुष फ़ोर्स में भारत ने बोट्सवाना को 16-9 से और महिला ट्रिपल्स में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 20-11 से हराया।