CWG 2018: मेहुली घोष ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना

गोल्ड में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को निशानेबाजी में दो और पदक मिल गए हैं। मेहुली घोष ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता, जबकि भारत की ही स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक सिंगापुर की खिलाड़ी मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने जीता। मार्टिना लिंडसे ने कुल 247.2 का स्कोर किया और मेहुली घोष ने भी इतना ही स्कोर किया लेकिन शूट ऑफ में वो 9.9 का ही स्कोर कर पाईं और लिंडसे ने 10.3 का स्कोर करके गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। वहीं ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली अपूर्वी चंदेला ने 225.3 का स्कोर हासिल किया। गौरतलब है अपूर्वी चंदेला ने 2014 में हुए ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था और इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की ही उम्मीद थी। हालांकि उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इस जीत के साथ ही भारत अब पदक तालिका में कुल 17 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत ने अभी तक अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कुल 8 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया 33 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 33 स्वर्ण, 26 रजत और 28 कांस्य पदक जीते हैं। 51 पदकों के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड ने अभी तक 19 स्वर्ण, 20 रजत और 12 कांस्य पदक जीते हैं। भारत को अभी तक वेटलिफ्टिंग से सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल मिले हैं। जबकि एक गोल्ड मेडल टेबल टेनिस से भी आया है। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने टीम इवेंट में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है। साइन नेहवाल और पीवी सिंधू जैसी स्टार खिलाड़ियों से सजी बैडमिंटन से भी देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।