नीरज चोपड़ा ने गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलो में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले वो पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन का बेस्ट स्कोर 86.47 का स्कोर कर स्वर्ण पदक पक्का किया। 20 साल के नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने पहले ही थ्रो में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। उन्होंने कल जहां पर खत्म किया था वहीं से आज शुरुआत की और भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। जीत के बाद उन्होंने कहा कि ये मेडल मेरे लिए काफी अहम है। मैं अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता था लेकिन कुछ सेंटीमीटर से ये रह गया। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और अब मैं काफी खुश हूं। इसके साथ ही नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन थ्रो में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में काशीनाथ नाइक ने कांस्य पदक जीता था। नीरज की इस उपलब्धि के बाद उनको हर तरफ से बधाई मिल रही है।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी