गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में एक और गोल्ड मेडल मिल गया है। महिलाओं की 68 किलोग्राम कैटेगरी में पूनम यादव ने भारत को वेटलिफ्टिंग का पांचवा गोल्ड मेडल दिला दिया। इंग्लैंड की सारा डेविस ने सिल्वर और फिजी की अपोलानिया वायवाय ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पूनम यादव ने 69 किग्रा कैटेगरी में कुल 222 किलोग्राम वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 100 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 122 किलोग्राम भार उठाया। पूनम ने स्नैच के अपनी पहली कोशिश में 95 किलोग्राम भार उठाया। दूसरी कोशिश में उन्होंने 98 किलोग्राम और तीसरी कोशिश में 100 किलोग्राम भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 118 किलोग्राम, दूसरे प्रयास में 122 किलोग्राम और तीसरे प्रयास में 122 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। पूनम यादव से आगे निकलने के लिए इंग्लैंड की सारा को आखिरी राउंड में कुल 128 किलोग्राम भार उठाना था, लेकिन उनके असफल प्रयास के चलते पूनम के खाते में गोल्ड आ गिरा। पूनम ने इससे पहले 2014 में हुए ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलो में कांस्य पदक जीता था और इस बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। वहीं पुरुषों के 94 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के विकास ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने कुल मिलाकर 351 किलोग्राम वजन उठाया। गोल्ड मेडल पापुआ न्यू गिनी के स्टीवन करी और सिल्वर मेडल कनाडा के बोडी सैन्टावी ने जीता। इस जीत के साथ ही भारत के 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 11 पदक हो गए हैं। भारत ने अभी तक 6 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पदक तालिका में भारतीय टीम कुल 11 पदकों के साथ अभी तीसरे नंबर पर है।अब तक मिले 6 गोल्ड में से 3 गोल्ड मेडल महिला वेटलिफ्टर्स और एक गोल्ड शूटर मनु भाकर ने जीते हैं। इसके अलावा भारत के ही वेंकट राहुल रगला और सतीश शिवलिंगम ने भी तीसरे दिन वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता था। इससे पहले भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और संजीता चानू ने भी गोल्ड जीता था।