CWG 2018: रगाला वेंकट ने दिलाया भारत को चौथा स्वर्ण पदक

गोल्डकोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत का दबदबा जारी है। इया बार 85 किलोग्राम भार वर्ग में रगाला वेंकट ने गोल्ड मेडल जीता है। इस तरह भारत के अब कुल 4 गोल्ड मेडल हो गए हैं। चारों पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारतीय वेटलिफ्टर ने कुल 338 किलो वजन उठाते हुए सोने पर कब्ज़ा जमा लिया। वेंकट ने सबसे पहले स्नैच में 151 किलोग्राम वजन उठाया उसके बाद क्लीन एंड जर्क में 187 किग्रा भार उठाने में सफलता हासिल की। समोआ के दो वेटलिफ्टर मुकाबले में वेंकट को टक्कर देते नजर आ रहे थे भारतीय वेटलिफ्टर ने बढ़त बनाए रखी और इसी की बदौलत उनको जीत भी मिली। इससे पहले शनिवार को सुबह सतीश शिवालिंगम ने भी इंग्लैंड के जैक ऑलिवर को 77 किग्रा भार वर्ग में हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनसे पहले महिला वर्ग में संजीत चानू और मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक के साथ भारत की शुरुआत की थी। भारतीय खिलाड़ियों ने इसके अलवा सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल भी वेटलिफ्टिंग में प्राप्त किया है।

Edited by Staff Editor