कॉमनवेल्थ खेलों से एक और अच्छी खबर यह आ रही है कि महिलाओं की डबल ट्रैप शूटिंग में भारत की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय निशानेबाज ने 96 का स्कोर किया। ऑस्ट्रेलिया की निशानेबाज एमा कॉक्स ने भी इतना ही स्कोर किया जिससे गोल्ड मेडल का निर्धारण शूटऑफ़ से किया गया। श्रेयसी सिंह ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन विपक्षी शूटर का एक निशाना सही नहीं लगा और भारत को स्वर्ण पदक मिल गया। 50 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में भारत के ओमप्रकाश को कांस्य पदक मिला है लेकिन जीतू राय ने इस बार निराश किया है। अंकुर मित्तल ने भी डबल ट्रैप में ब्रोंज मेडल जीता है। भारत के अब कुल स्वर्ण पदक 12 हो गए हैं और निशानेबाजी में यह चौथा स्वर्ण था। हर दिन की शुरुआत भारत के लिए किसी न किसी प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल की सौगात लेकर आई है और बुधवार को भी यही हुआ है। श्रेयसी के पदक जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।