CWG 2018: मनु भाकर के गोल्ड और हिना सिद्धू के सिल्वर मेडल जीतने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवे दिन निशानेबाजी में भारतीय महिलाओं ने देश को दो मेडल दिलाए। 10 मीटर एयर पिस्टल में 16 साल की मनु भाकर ने गोल्ड और हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल जीता। मनु भाकर का ये पहला कॉमनवेल्थ गेम है और उन्होंने गोल्ड पर निशाना लगा अपने सफर की शानदार शुरुआत की। वहीं अनुभवी हिना सिद्धू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस जीत के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को चारों तरफ से बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा 'लड़कियां गोल्ड मेडल में सबसे आगे हैं। 6 गोल्ड मेडल में से 4 महिलाओं ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 2 पुरुषों ने जीते हैं। असली हीरो महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति है।

भारत के राष्ट्रपति की तरफ से दोनों खिलाड़ियों को बधाई संदेश आया। 'हमारी निशानेबाजों ने दो-दो पदक पर निशाना लगाया। मनु भाकर और हिना सिद्धू को स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिए बधाई।

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से बधाई संदेश आया।