भयानक दुर्घटना में चोटिल हुए थे साइक्लिस्‍ट फाबियो जैकबसन, सिर्फ 1 दांत बचा और 130 टांके लगे

फाबियो जैकबसन
फाबियो जैकबसन

डच साइक्लिस्‍ट फाबियो जैकबसन की टीम ने गुरुवार को कहा कि उन्‍हें ठीक होने में कई महीने लग जाएंगे। फाबियो जैकबसन का कुछ समय पहले भयानक एक्‍सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उनका सिर्फ एक दांत बचा और उनके चेहरे पर 130 टांके लगे हैं। फाबियो जैकबसन को 5 अगस्‍त को टूर ऑफ पोलैंड के पहले चरण में चेहरे पर गंभीर चोटे आई थीं और उन्‍हें भारी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। फाबियो जैकबसन के डेकेयूनिइंक क्‍विक स्‍टेप के टीम मैनेजर पैट्रिक लेफवर ने कहा, 'डॉक्‍टर ने फाबियो जैकबसन के चेहरे पर 130 टांके लगाए। उनके चेहरे में सिर्फ एक दांत बचा है। उनके पैलेट अभी जख्‍म से भरे नहीं हैं और उनकी वोकल कॉर्ड्स में से एक अब तक पैरालाइज है। वह अब भी ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं।'

23 साल के फाबियो जैकबसन कोमा में चले गए थे और पांच घंटे तक उनका ऑपरेशन चला था। फाबियो जैकबसन को दो दिन के बाद होश आया था। फाबियो जैकबसन के टीम साथी रेम्‍को एवेनपोएल ने पोलैंड में रेस जीती। लेफेवर ने कहा, 'रेम्‍को एवेनपोएल से बहुत ज्‍यादा बुरी स्थिति में फाबियो जैकबसन थे। डॉक्‍टर्स के मुताबिक रेम्‍को के फ्रैक्‍चर छह सप्‍ताह बाद ठीक होने लगे, लेकिन फाबियो जैकबसन के बारे में उनका कहना है कि उन्‍हें ठीक होने में बहुत ज्‍यादा समय लग जाएगा।'

फाबियो जैकबसन की भयानक दुर्घटना

नीदरलैंड के साइकिलिस्ट फाबियो जैकबसन दक्षिण पोलैंड में टूर डि पोलोन रेस के अंतिम चरण में दुर्घटना में सिर में चोट लगने के कारण कोमा में गए थे। प्रतियोगिता के शुरुआती चरण को जीतने की कोशिशों में जुटे फाबियो जैकबसन नीदरलैंड के साथी साइकिलिस्ट डाइलन ग्रोएनेवेगेन से टकराने के बाद बैरियर से टकरा गए थे। फाबियो जैकबसन को गंभीर हालत में विमान में अस्पताल ले जाया गया था और जानकारी मिली कि उनके सिर में गंभीर चोट आई व सिर से बहुत खून बह चुका था। रेस निदेशक जेसलॉ लांग ने ग्रोएनेवेगेन को दुर्घटना का जिम्‍मेदार ठहराते हुए कहा कि राइडर के एक्‍शन खेल भावना के अंतर्गत नहीं थे। लांग ने कहा, 'ग्रोएनेवेगेन ने अपनी ट्रैजेक्‍टरी बदली। उन्‍होंने जैकबसन को दाएं तरफ दबाया और उससे बड़ी बात यह थी कि उन्‍हें कोहनी से दबाने की कोशिश की गई। आप ऐसा नहीं कर सकते।'

बता दें कि इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्‍यादा साइकलिस्‍ट घायल हुए थे। साइकलिंग की शीर्ष वैश्विक संस्‍था ने मामले को तुरंत अनुशासन आयोग के पास भेज दिया था। इसमें ग्रोएनेवेगेन के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करने की मंजूरी देने का अनुरोध भी किया गया था। यह दुर्घटना कैटोविस के दक्षिणी शहर में हुई। यह घटना उस दुर्घटना के एक साल बाद हुई थी जब बेल्जिम के साइकलिस्‍ट जोर्ग लाम्‍ब्रेश्‍ट की अस्‍पताल में मौत हुई थी। जोर्ग को टूर डी पोलोग्‍ने के 76वें एडिशन के तीसरे चरण के दौरान ठोस बाधा में चोट लगी थी।