पांच महीने पहले जीता खिताब, अब अचानक भारतीय स्टार ने लिया संन्यास; सचिन तेंदुलकर ने भी करियर में किया सपोर्ट

Dipa Karmakar Indian Star Gymnast Retirement Sachin Tendulkar Role in Career
दीपा करमाकर की किताब लॉन्च होने के मौके की तस्वीर (Photo Credit:- Instagram @dipakarmakarofficial)

Dipa Karmakar Retirement Sachin Tendulkar Support: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वैसे तो नाता क्रिकेट से रहा है। लेकिन वह हमेशा अन्य खेलों के प्रति भी रुचि जाहिर करते रहते हैं। वह अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी प्रेज करते दिखते हैं। ऐसा ही उन्होंने एक स्टार भारतीय एथलीट के साथ भी हमेशा किया है। उस स्टार का नाम है दीपा करमाकर जिन्होंने सोमवार को अपने खेल जिम्नास्टिक को अलविदा कह दिया। दीपा ने 31 साल की उम्र में अपने करियर से जुड़ा यह बड़ा फैसला किया है। उनका यह फैसला उस वक्त आया जब अभी उनके इस साल जीते गए एशियन चैंपियनशिप खिताब को पांच महीने भी नहीं हुए थे। उनके इस फैसले ने निश्चित ही सभी फैंस हैरान होंगे। मगर दीपा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी है।

सचिन तेंदुलकर ने दिया प्रोत्साहन

उन्होंने अपने करियर में योगदान देने वाली सभी लोगों का धन्यवाद भी अदा किया है। वहीं इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर का भी दीपा के करियर में काफी रोल रहा है। सचिन ने हर मौके पर उन्हें सपोर्ट किया है। दीपा की एक किताब आई थी 'The Small Wonder' उसकी लांचिंग के अवसर पर भी पहुंचकर सचिन ने उनका प्रोत्साहन किया था। इसके अलावा अन्य अन्य मौकों पर सचिन दीपा का हौसला बढ़ाते आए हैं। अब इस धाकड़ छोरी ने रिटायरमेंट का फैसला किया है। उन्होंने विस्तार से अपने नोट में अपने फैसले के बारे में जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं दीपा करमाकर ने अपने पोस्ट में क्या क्या लिखा है।

वो दीपा कभी जिम्नास्ट नहीं बन सकती...

दीपा करमाकर ने अपने पोस्ट में लिखा,"बहुत सोचने के बाद मैंने यह फैसला लिया है कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं। ये डिसीजन मेरे लिए आसान नहीं था मगर यही सही समय है। मुझे आज भी पांच साल की वो दीपा याद आती है जिसको बोला गया था कि फ्लैट फीट की वजह से वो कभी जिम्नास्ट नहीं बन सकती। आज मुझे अपने अचीवमेंट देख और उस दीपा को देखकर बहुत गर्व होता है जिसने इंडिया को वर्ल्ड स्टेज पर रिप्रेजेंट किया। मुझे उस दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी। मेरी आखिरी जीत एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीतने टर्निंग पॉइंट था मुझे लगा कि मैं खुद को और पुश कर सकती। लेकिन हमारी बॉडी हमें कभी-कभी बताती है कि अब रेस्ट का समय आ गया है मगर दिल नहीं मानता है।"

Dipa Karmakar ने आगे के प्लान का किया जिक्र

दीपा करमाकर ने आगे के प्लान का जिक्र करते हुए बताया कि मैं भले ही रिटायर हो रही हूं लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा। उन्होंने भविष्य में मेंटोर, कोच जैसे रोल निभाने की भी इच्छा जताई। उन्होंने अंत में लिखा कि मैं चाहती हूं कि इस स्पोर्ट को कुछ वापस दे सकूं- शायद कोच, मेंटोर और मेरी जैसी बाकी लड़कियों को सपोर्ट करके। सभी का मेरे इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। दीपा ने अपने करियर में रियो ओलंपिक में चौथी पोजीशन, 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज, 2015 हीरोशिमा एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2024 ताश्केंत एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया। वह 2015 में अर्जुन अवॉर्ड, 2016 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड और 2017 में देश के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications